शिमला में लोकसभा चुनाव के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट की पहली रेंडमाइजेशन का आयोजन

Lok Sabha चुनाव के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट की पहली रेंडमाइजेशन का आयोजन

शिमला, 02 मई (Udaipur Kiran) . Lok Sabha चुनाव 2024 के दृष्टिगत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम रेंडमाइजेशन वीरवार को उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त Shimla अनुपम कश्यप ने की. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला में कुल 1731 बैलट यूनिट, 1432 कंट्रोल यूनिट एवं 1677 वीवी पैट मशीनें मौजूद है.

  सरकार ने गोपालकों की धनराशि बढ़ाकर 1200 रुपये की : सीएम

उन्होंने कहा कि मशीनों की प्रथम रेंडमाइजेशन विधानसभा क्षेत्रवार की गई. प्रथम रेंडमाइजेशन के उपरांत 3 मई, 2024 से मशीनों को संबंधित विधानसभा क्षेत्र में पूरे सुरक्षा दायरे में भेजना सुनिश्चित किया जाएगा. सभी विधानसभा क्षेत्रों में मशीनों के रखरखाव के लिए स्ट्रांग रूम की व्यवस्था की जा चुकी है, इसके उपरांत बूथ स्तर के लिए दूसरी रेंडमाइजेशन का आयोजन किया जाएगा तथा अंत में पर्यवेक्षक की उपस्थिति में 19 मई, 2024 को मशीनों की पेयरिंग के लिए रेंडमाइजेशन का आयोजन होगा.

  आंनद शर्मा एक दमदार नेता : मुख्यमंत्री

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला में कुल 1058 मतदान केन्द्र है, जिनके लिए 1326 बैलट यूनिट, 1326 कंट्रोल यूनिट एवं 1571 वीवी पैट मशीनों का आबंटन किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए मशीनों का आबंटन लगभग 125 से 150 प्रतिशत तक किया गया है ताकि मशीनों के खराब होने की स्थिति में आबंटित अतिरिक्त मशीनों को प्रयोग में लाया जा सके.

  मतदान के दिन एक जून को खुले रहेंगे सभी सरकारी अस्पताल

उन्होंने कहा कि मशीनों के रेंडमाईजेशन के उपरांत जिला में 299 बैलट यूनिट अतिरिक्त रहेगे, जिसे वेयर हाउस फागू में सुरक्षित रखा जाएगा ताकि चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या बढ़ने की स्थिति में इन बैलट यूनिट को प्रयोग में लाया जा सके.

(Udaipur Kiran) /उज्जवल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *