किशनगंज में एक साथ पांच बच्चों का जन्म, जच्चा-बच्चा सभी स्वस्थ

किशनगंज में एक साथ 5 बच्चियों को दिया जन्म, जच्चा बच्चा सभी स्वस्थ

किशनगंज,05 मई (Udaipur Kiran) . जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने एक साथ पांच बच्चियों को जन्म दिया है. इसके बाद लोग हैरान हैं और यह घटना सभी के लिए कौतूहल का विषय बनी हुई है. कोई इसे उपर वाले का करिश्मा मान रहा है तो इसके पीछे के वैज्ञानिक कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है.

  थाना के हाजत में हिरासत में लिए गए जीजा और साली की मौत के बाद हंगामा

आम तौर पर एक महिला एक ही बच्चे को जन्म देती है. हालांकि, गर्भधारण के समय बदलाव होने पर जुड़वा बच्चों का भी जन्म होता है, लेकिन एक साथ पांच बच्चों का जन्म होना बहुत ही विरली घटना है. कई बार एक साथ दो या तीन बच्चों को जन्म देने के मामले भी सामने आते हैं, लेकिन किशनगंज की इस महिला ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म देकर सभी को हैरानी में डाल दिया. मामला किसी अजूबे से कम नही है.

  नीतीश ने कहा, लालू यादव ने परिवार को आगे बढ़ाने के चक्कर में पूरे राज्य को बर्बाद कर दिया

महिला जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के कनकपुर पंचायत अंतर्गत जालमिलिक गांव की रहने वाली है. जानकारी के मुताबिक ताहेरा बेगम को प्रसव पीड़ा होने के बाद निकटवर्ती इस्लामपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया था. जहां महिला ने एक साथ पांच बच्चियों को जन्म दिया. एक के बाद एक बच्चियों को जन्म लेता देख चिकित्सक और कर्मी भी हैरान हो गए. पांच बच्चों के जन्म देने की खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय है. चिकित्सकों के मुताबिक पांचों बच्चियां और उनकी मां बिलकुल स्वस्थ्य हैं. बच्चियों के जन्म के बाद परिजनों में हर्ष का माहौल है.

  थाना में जीजा एवं साली की आत्महत्या मामले में तोड़फोड़ के आरोप में दस हिरासत में

(Udaipur Kiran) /धर्मेन्द्र/चंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *