भोपाल के इंडस्ट्रियल क्षेत्र गोविंदपुरा में आग की लपटें उठीं, धमाका हुआ और दो मजदूर घायल

 इंडस्ट्रियल क्षेत्र गोविंदपुरा में आग की लपटें उठीं, धमाका हुआ और दो मजदूर घायल

Bhopal , 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh की राजधानी Bhopal के इंडस्ट्रियल एरिए गोविंदपुरा स्थित एक पेंट फैक्टरी में Monday दोपहर में अचानक से आग लग गई थी. जिसमें कि ब्लास्ट भी हुआ और उसकी चपेट में आकर दो मजदूर बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल स्थानीय हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  भिंडः भंडारे में जा रहे बच्चों पर दीवार गिरी, दो मासूमों की मौत

इस संबंध में Police द्वारा बताया गया कि गोविंदपुरा क्षेत्र में शुभ हॉस्पिटल के सामने माइकल इंडस्ट्री में पेंट और पाउडर कोडिंग होती है. इसी में यह आग की घटना घटी है. वहीं, गोविंदपुरा फायर स्टेशन के जुड़े विजय त्रिपाठी का कहना रहा कि जैसे ही सूचना मिली कि पेंट फैक्टरी में आग लग गई है, हमारी गोविंदपुरा फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड टीम बिना देरी किए नियत स्थान पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करने लगी, परिणाम स्वरूप जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया.

  इंदौरः संभाग में सभी राशन दुकानों और गोडाऊन पर सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर

उन्होंने बताया कि फैक्टरी में आग लगने के वक्त हल्का ब्लास्ट भी हुआ, जिसके चलते दो मजदूर घायल हो गए. जिन्हें फैक्टरी कर्मचारियों ने हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. फिलहाल घायल हुए दोनों मजदूर खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

(Udaipur Kiran) / मयंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *