राजस्थान में 21 मई से शुरू होगी हज के लिए उड़ाने

फाइल.

jaipur, 6 अप्रैल . jaipur एयरपोर्ट से 21 मई से हज की उड़ानों का संचालन शुरू किया जाएगा. इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस बार मई में सीधे मदीना के लिए नौ फ्लाइट का डिपार्चर प्रस्तावित है. जबकि, जुलाई में जेद्दाह से 9 फ्लाइट आएगी. इस साल भी 21 मई से 11 जुलाई तक हज फ्लाइट्स का संचालन jaipur एयरपोर्ट के टर्मिनल एक से किया जाएगा. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है.

  सूर्यदेव ने बरसाए शोले..थार भट्टी की तरह तपने लगा

इस बार 21 से 27 मई तक Tuesday , Thursday , Saturday, Sunday और Monday को jaipur से मदीना के लिए एक उड़ान प्रतिदिन प्रस्तावित हैं. जबकि Wednesday और Friday को प्रतिदिन दो उड़ाने निर्धारित हैं. इसी तरह चार से 11 जुलाई के बीच हज से वापसी की फ्लाइट संचालित होगी. इस अवधि के दौरान, जेद्दाह से प्रतिदिन एक उड़ान jaipur हवाई अड्डे पर उतरेगी और Sunday को दो आगमन निर्धारित हैं. इसको लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

  हिंदी भाषा में आकाश आईट्यूटर का शुभारंभ

हज Passengers के लिए टर्मिनल एक पर भी एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. Passengers की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ ही Passengers के पानी और खान-पान की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था के साथ ही महिला और पुरुष Passengers के लिए अलग से नमाज अदा करने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही हज कमेटी के साथ भी फ्लाइट संचालन और अन्य व्यस्थाओं की लेकर प्रतिदिन कोर्डिनेशन किया जा रहा है.

  स्थानीय लोक कलाकारों को दिलाएंगे अधिक से अधिक अवसर

/रोहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *