बंगाल में पहली बार रामनवमी पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश

Ramnawami 03

Kolkata , 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) . West Bengal में पहली बार ऐसा होगा जब Wednesday को रामनवमी के मौके पर सरकारी छुट्टी रहेगी. Chief Minister ममता बनर्जी ने मार्च में ही इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी थी.

Lok Sabha चुनाव से पहले State government के इस फैसले को राजनीतिक चश्मे से देखा जा रहा है. अमूमन मुस्लिम तुष्टीकरण के आरोपों को झेलने वाली ममता बनर्जी का यह फैसला सोच-समझ कर लिया गया माना जा रहा है. प्रदेश में Wednesday को सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. बंगाल में दुर्गा पूजा, काली पूजा का त्योहार बहुत बड़े स्तर में मनाया जाता है. इसके अलावा कई अन्य त्योहारों पर सार्वजनिक छुट्टी रहती है, मगर रामनवमी पर न तो कभी छुट्टी होती थी और न ही शोभायात्रा निकालने की अनुमति मिलती थी लेकिन इस बार पहली बार छुट्टियां रहेगी. हालांकि शोभायात्रा को इस बार भी State government की ओर से बहुत जगह अनुमति नहीं मिली है. हावड़ा में तो महज 200 लोगों की शोभायात्रा को निकालने के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा है.

  देवी अहिल्याबाई होलकर आज के समाज की भी आदर्श चरित्र : डॉ. भागवत

(Udaipur Kiran) /ओम प्रकाश /आकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Follow Buttons