उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाएं आउट ऑफ कंट्रोल, अबतक 998 घटनाएं

उत्तराखंड : वनाग्नि की घटनाएं आउट ऑफ कंट्रोल, अब तक 998 घटनाएं 

– वनाग्नि रोकने के लिए हर स्तर पर किए जा रहे प्रयास

– एनडीआरएफ-वायु सेना भी इसपर काबू पाने में जुटा

Dehradun , 07 मई (Udaipur Kiran) . उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाएं अब आउट ऑफ कंट्रोल हो गई हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 68 वनाग्नि की घटनाएं हुई हैं. इनमें पांच गढ़वाल, 55 कुमाऊं एवं आठ वन्य जीव में घटनाएं हुई हैं. इसमें 119.7 हेक्टेयर वन जलकर नष्ट हो गए हैं. दिन-ब-दिन वनाग्नि की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. हालांकि शासन-प्रशासन की ओर से वनाग्नि की घटनाएं रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं.

  दुर्घटना में अधिवक्ता की मृत्यु पर 22 लाख रुपये क्षतिपूर्ति का आदेश

वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन उत्तराखंड के अपर मुख्य वन संरक्षक निशांत वर्मा की ओर से Tuesday को जारी रिपोर्ट के अनुसार एक नंबर 2023 से सात मई 2024 तक कुल 998 आग की घटनाएं हुई हैं. आगजनी में 1316.118 हेक्टेयर वन प्रभावित हुए हैं. अब तक कुल चार लोग आग से झुलसकर घायल हो चुके हैं और पांच लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

  पाकिस्तान से आया लेपर्ड रेस्क्यू, अरावली की पहाड़ियों पर छोड़ा जाएगा

(Udaipur Kiran) /कमलेश्वर शरण/प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *