प्रयागराज मण्डल में चेकिंग अभियान के लिए एसपीजी स्क्वाड का गठन

एसपीजी स्क्वाड

–चेकिंग अभियान में 129 Passengers से 67,873 रुपये वसूले गए

प्रयागराज, 06 मई (Udaipur Kiran) . Prayagrajमण्डल में निरंतर चेकिंग अभियान के लिए मण्डल प्रबंधक हिमांशु बडोनी के निर्देश पर एसपीजी स्क्वाड (स्पेशल परपज ग्रुप) का गठन किया गया है. जिसके अंतर्गत अभियान चलता रहेगा.

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने Monday को देते हुए बताया कि एसपीजी स्क्वाड में वाणिज्य विभाग के 4 निरीक्षक, Railwayसुरक्षा बल के 1 उप निरीक्षक, 2 हेड कांस्टेबल व 1 कांस्टेबल मिलकर कार्य करेंगे. वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हिमांशु शुक्ला के नेतृत्व में अवैध वेंडिंग, चेन पुलिंग, बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, अनबुक्ड लगेज, दिव्यांग कोच, महिला कोच, आरएमएस और धूम्रपान के विरुद्ध चेकिंग के लिए वाणिज्य विभाग और Railwayसुरक्षा बल को मिलाकर एसपीजी स्क्वाड का गठन किया गया है.

  न्यूरो फिजीशियन के रिक्त 19 पदों में आयोग को मिले मात्र चार अभ्यर्थी

पीआरओ ने बताया कि Sunday को देर तक चले अभियान में एसपीजी स्क्वाड द्वारा प्रयागराज-फतेहपुर-Kanpur के मध्य गाड़ी 12311 हावड़ा-कालका नेताजी सुपरफास्ट एक्स, 15483 अलीपुर द्वार-सिक्किम महानंदा एक्स, 12488 आनंद विहार टर्मिनल- जोगबनी सीमांचल सुपरफास्ट एक्स, 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्स, 12312 कालका-हावड़ा नेताजी सुपरफास्ट एक्स एवं 12506 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या नार्थ ईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस को चेक किया गया. जिसमें कुल 129 Passengers को पकड़ कर 67,873 रुपये वसूल किए गए. इनमें से 27 Passengers को बिना टिकट 16,915 रुपये, 92 Passengers को अनियमित यात्रा में 40,570 रुपये, 6 Passengers को गंदगी फैलाने के लिए 1700 रुपये एवं बिना बुक किए सामान वाले 4 यात्री को पकड़ कर 8688 रुपये वसूल किए गए.

  रामजन्मभूमि में श्रद्धालुओं को वितरण के लिए हजारों पैकेट ग्लूकोज, ओआरएस पंहुचा

(Udaipur Kiran) /विद्या कान्त/सियाराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *