पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित

विस अध्यक्ष रहे कैलाश मेघवाल को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया
विस अध्यक्ष रहे कैलाश मेघवाल को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया

Bhilwara, 14 नवम्बर . प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं शाहपुरा के वर्तमान विधायक कैलाश मेघवाल को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है. भाजपा की प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ने इस आशय के आदेश जारी कर Bhilwara भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा को सूचित किया है.

भाजपा जिला Media प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि ओंकार सिंह लखावत, अध्यक्ष प्रदेश अनुशासन समिति भाजपा द्वारा जारी आदेश की प्रति Tuesday को मेल से प्राप्त होने के बाद जिला अध्यक्ष मेवाड़ा ने जिले में इसे जारी किया है.

  हिंदी भाषा में आकाश आईट्यूटर का शुभारंभ

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी Rajasthan की Assembly Elections 2023 में भाजपा के प्राथमिक सदस्य रहते हुए शाहपुरा विधानसभा सुरक्षित क्षेत्र के अधिकृत घोषित उम्मीदवार के खिलाफ कैलाश मेघवाल चुनाव लड़ रहे हैं. इस प्रकार भाजपा Rajasthan के संविधान की धारा 25(9)में वर्णित पूर्णता अनुशंसा भंग के दोषी होने पर विधायक मेघवाल के खिलाफ यह कार्रवाई की है. इस पर भारतीय जनता पार्टी Rajasthan के प्रदेश अध्यक्ष ने कैलाश मेघवाल को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से तुरंत निष्कासित करने का निर्णय किया, जिसका आज आदेश जारी कर दिया गया है.

  (अपडेट) खेतड़ी कॉपर खदान में फंसे 14 व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला, एक शव बरामद

उल्लेखनीय है कि पूर्व में टिकिट वितरण सहित अन्य मामले को लेकर विधायक कैलाश मेघवाल ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के खिलाफ टिप्पणी कर बगावत की घोषणा की थी, तब मेघवाल को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. आज निष्कासन की कार्रवाई की गई. मेघवाल Rajasthan में छह बार विधायक एवं दो बार Member of parliament रहे चुके हैं. मेघवाल केंद्र में मंत्री के साथ राज्य में गृहमंत्री, खान मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रहे है.

  डकैत को पकडऩे वाले एएसपी महेचा और एडीसीपी वीरेंद्र सिंह को प्रशंसा पत्र

/मूलचन्द पेसवानी