किशनगढ़ के पूर्व उपसभापति ने समर्थकों सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

किशनगढ़ के पूर्व उपसभापति ने समर्थकों सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

jaipur, 01 नवम्बर . राज्य में Assembly Electionsों से पहले भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. कांग्रेस सरकार की नीतियों और झूठे वादों से परेशान होकर किशनगढ़ नगर परिषद के पूर्व उप सभापति राकेश काकड़ा, प्रकाश राठी और जगदीश कोठीवाल Wednesday को भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया और Ajmer Member of parliament भागीरथ चौधरी ने भाजपा का दुपट्टा पहनाकर और मिठाई खिलाकर उन्हें सदस्यता ग्रहण करवाई.

  आमेर के जंगलों में लगी आग: सात हेक्टेयर वन क्षेत्र आग की चपेट में

इस दौरान चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया ने कहा कि आज जिन तीन लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. ये किशनगढ विधानसभा में अपना एक अलग वजूद रखते हैं. Ajmer के Member of parliament एवं किशनगढ से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में इन तीनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. हम इन सभी लोगों का भाजपा परिवार में अभिनंदन और स्वागत करते है. प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि प्रदेश में कमल खिलाना है और डबल इंजन की सरकार बनानी है. देश और दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और विचारधारा के समर्थक बढ़ रहे हैं. देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियों में विश्वास व्यक्त कर रही है.

  अल सुबह कॉलोनियों में पहुंचे सम्भागीय आयुक्त

Ajmer Member of parliament एवं किशनगढ़ से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जो लूट और झूठ की सरकार है, इससे जनता पूरी तरह त्रस्त है. आगामी Assembly Electionsों में भाजपा पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है. आज जिन तीन लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है ये सभी लोग भाजपा की विचारधारा के लोग हैं और विधानसभा क्षेत्र के मजबूत स्तंभ है. इस अवसर पर प्रदेश Media संयोजक प्रमोद वशिष्ठ भी मौजूद रहे.

  रैंप वॉक में पारंपरिक भारतीय परिधान एवं आधुनिक पश्चिमी डिजाइनों का दिखा अनूठा संगम

ा कौशल/ईश्वर