पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने भाजपा का दामन थामा, विधायक पद से दिया इस्तीफा

Banswara जिले से कांग्रेस के बागीदौरा विधायक और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है. पार्टी में शामिल होते ही उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है.

मालवीय दोपहर करीब 2 बजे jaipur के भाजपा कार्यालय पहुंचे थे. यहां भाजपा नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने उन्हें भाजपा जॉइन कराई. भाजपा जॉइन कराने के बाद मालवीय ने मांग की कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए.

  झारखंड हाई कोर्ट ने ओएमआर शीट की कॉपी में छेड़छाड़ की प्राथमिकी दर्ज करने के दिए निर्देश

मालवीय पिछले तीन दिनों से दिल्ली में थे और लगातार भाजपा के नेताओं के संपर्क में थे. Sunday को उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. Chief Minister भजनलाल शर्मा उन्हें शाह से मिलाने लेकर गए थे.

भाजपा जॉइन करने के बाद उन्होंने कहा:

  • 1977 में गांव से पैदल चल कर आया. एक दिन में 50 किलोमीटर तक का सफर किया.
  • विश्व हिंदू परिषद जॉइन किया. एबीवीपी के बैनर पर प्रेसिडेंट बना, एबीवीपी के बैनर से वाइस प्रेसिडेंट बना.
  • अब भाजपा में आने का मौका मिला.
  • सरपंच एक दिन भी नहीं रहा और प्रधान बन गया. प्रधान रहते हुए एमपी बना. भाजपा ने सहयोग किया, लेकिन कांग्रेस ने मौका नहीं दिया. दो बार जिला प्रमुख बना. 4 बार विधायक रहा हूं.
  टायर फैक्ट्री में लगी आग, मजदूरों ने बाहर भागकर बचाई अपनी जान

मालवीय ने आगे कहा:

  • कांग्रेस ने Ram Temple की प्राण प्रतिष्ठा में जाने से जब मना कर दिया, तब मुझे सबसे ज्यादा ठेस लगी.
  • अगर मुझे अपने क्षेत्र का विकास करना है तो भाजपा के अलावा आदिवासी अंचल में काम करने वाला कोई नहीं है.
  • पीएम मोदी की नीतियों ने मुझे प्रभावित किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *