तमिलनाडु के पूर्व पुलिस महानिदेशक डा. करुणा सागर कांग्रेस में शामिल

 डा. करुणा सागर दायें से दूसरे और मोहन प्रकाश दायें से तीसरे 

New Delhi, 01 मई (Udaipur Kiran) . Tamil Nadu के पूर्व Police महानिदेशक डा. करुणा सागर ने Wednesday को कांग्रेस में शामिल हो गए. मूलतः Bihar निवासी पूर्व आईपीएस अधिकारी इसके पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय प्रवक्ता थे. Bihar कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश ने उन्हें दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में शामिल होने की विधिवत घोषणा की.

  चार चरणों में अबतक 66.95 प्रतिशत मतदान

करुणा सागर ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा कि आज उनकी जिंदगी का अहम दिन है. कांग्रेस में शामिल होने पर उन्हें काफी खुशी हो रही है. इस दिन को अहम बनाने के लिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, Bihar कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश का आभार जताया.

  केजरीवाल के निजी सचिव बिभव को राष्ट्रीय महिला आयोग ने फिर जारी किया नोटिस

उल्लेखनीय है कि Bihar में राजद और कांग्रेस गठबंधन में है. कांग्रेस और राजद सीट की साझेदारी के साथ Bihar में Lok Sabha का चुनाव लड़ रही है. करुणा सागर एक साल पहले राजद में शामिल हुए थे और आरजेडी में प्रवक्ता पद पर रहे. गठबंधन के बावजूद वे राजद छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

  गंगोत्री में जाम में फंसे मप्र के तीन श्रद्धालुओं की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह/जितेन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *