वॉट्सअप कॉल कर बिल्डर से 50 लाख रुपये मांगने सहित चार को दबोचा

jaipur, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) . मानसरोवर थाना Police ने बिल्डर को वॉट्सऐप कॉल कर 50 लाख रुपए की मांग करने वाली गैंग को Police ने गिरफ्तार किया है.

Police ने बताया कि 15 अप्रैल को बिल्डर योगेश सैनी के मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल आया था. इसमें बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. 50 लाख रुपये की मांग की थी. इस पर पीड़ित ने मानसरोवर थाने में First Information Report दर्ज करवाई थी. इस मामले में साइबर सेल के कॉन्स्टेबल राकेश ने वर्चुअल नंबर के आईपी एड्रेस को ट्रेस किया. वर्चुअल नंबर में जिस आईपी एड्रेस पर उपयोग किया गया. उस मोबाइल की सिम की लोकेशन ट्रेस की गई. जो Himachal Pradeshके Shimla की थी. जिस पर एएसआई रामवीर और उनकी टीम को Shimla रवाना किया गया. यहां से आरोपित ऋषम शर्मा निवासी JabalpurMadhya Pradesh , उसके सहयोगी शिवम जांगिड़ (22) इस्लामपुर झुंझुनूं, दीपक कुमार आल्हा (21) निवासी झुंझुनूं को पकड़ा गया. एक अन्य आरोपित विंकल अरोड़ा मूलत: Shri Ganga Nagar का रहने वाला जो कि वर्तमान मानसरोवर में रह रहा था, को पकड़ा है. चारों बदमाशों ने अपना गुनाह कबूल किया. ऋषभ शर्मा Madhya Pradesh के गोसलपुरा में फायरिंग का भी आरोपित है. पूछताछ में सामने आया कि ये गैंग फर्जी सिम लेकर jaipur के बिजनेसमैन की धमकी दे रही थी. ऋषभ शर्मा पीड़ित बिल्डर का पार्टनर भी रही चुका है.

  मोतिहारी पुलिस ने लाॅरेंस बिश्नोई गैंग के शातिर को किया गिरफ्तार

पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपित ऋषभ फायरिंग के मामले फरार है. जो jaipur में अन्य आरोपित राज सिसोदिया, विंकल अरोड़ा के पास रहकर फरारी काट रहा था. राज सिसोदिया और विकल अरोड़ा ने ही ऋषभ शर्मा को धमकी देकर फिरोती मांगने के लिए कहा था. ऋषभ शर्मा तैयार हो गया. इसके बाद आरोपी ऋषभ शर्मा, राज सिसोदिया, विंकल अरोड़ा ने jaipur में पैसे वालों को धमकी देने की योजना बनाई. आरोपित विंकल अरोड़ा को jaipur के पैसे वाले लोगो की जानकारी व नम्बर उपलब्ध करवाने का काम दिया गया. आरोपित राज सिसोदिया व ऋषभ शर्मा ने फर्जी सिम का इंतजाम करने की प्लानिंग की. इसके लिए आरोपित राज सिसोदिया व ऋषभ शर्मा ने अपने जानकार जांगिड़ व दीपक आल्हा से सम्पर्क कर योजना के बारे में बताया. शिवम जांगिड़ ने दीपक आल्हा ने नाम से सिम राज सिसोदिया व ऋषभ शर्मा को उपलब्ध करवा दी. इसके बाद ऋषभ शर्मा विंकल अरोड़ा के प्रोपर्टी के ऑफिस में बैठकर पैसे वाले लोगों को धमकी देता था.

  मोबाइल और फिरौती की रकम उगाकर जेल पहुंचाने के आरोपी सहित ग्यारह लोग गिरफ्तार

(Udaipur Kiran)

Leave a Comment