पार्टी विरोधी कार्य के चलते भाजपा के चार पदाधिकारी छह साल के लिए निष्कासित

पार्टी विरोधी कार्य के चलते भाजपा के चार पदाधिकारी छह साल के लिए निष्कासित

Aligarh, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Lok Sabha चुनाव के दौरान सभी दलों में किसी भी सियासी नुकसान से बचने के लिए संगठन पदाधिकारियों द्वारा अंतर्कलह और भीतरघात करने वालों पर निगरानी रखी जा रही है. पार्टी विरोधी कार्यशैली करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी Aligarh में ऐसे ही भीतरघातियों को पार्टी से निष्कासन करते हुए बड़ी कार्यवाही कर कार्यकर्ताओं में एकजुट रहकर चुनाव में जीत हासिल करने का संदेश दिया है.

  धनंजय सिंह ने थामा बीजेपी का हाथ, जनता से समर्थन करने का किया ऐलान

दरअसल Aligarh के भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण पाल प्रधान ने जिले के चार पदाधिकारियों को Lok Sabha चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों को अपनाते हुए नुकसान पहुंचाने के मामले में कार्यवाही की है. उन्होंने जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा (अन्नू आजाद), जिला कार्यालय मंत्री अमित चौधरी और पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी जट्टारी मनवीर चौधरी को पार्टी विरोध कार्य के चलते छह साल के निष्कासित करने के कार्यवाही की है.

  लोस चुनाव : पद्मप्रभु की धरती कौशाम्बी से किसे मिलेगा जीत का आशीर्वाद

जिला अध्यक्ष कृष्ण पाल प्रधान ने कार्यवाही में बताया कि पार्टी के प्रत्याशी सतीश गौतम के चुनाव प्रचार में उक्त सभी पदाधिकारी विरोध में कार्य कर रहे थे. इनके द्वारा विरोधी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार की गतिविधियों में लिप्त पाया गया है. इसके लिए इनका पार्टी विरोधी कार्य में लिप्त रहने के चलते छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है. उन्होंने इस कार्यवाही से प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष/ब्रजक्षेत्र प्रभारी संतोष सिंह और क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रजक्षेत्र दुर्विजय सिंह शाक्य को अवगत कराया है.

  पेठा व बतासे के कारखाने में लगी भीषण आग

(Udaipur Kiran) /मोहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *