गांधी परिवार टाइगर और जमीन देखने ही आता, कांग्रेस लूट और झूठ की सरकार : जोशी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी

Jodhpur , 18 नवम्बर . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि गांधी परिवार Rajasthan में सिर्फ और सिर्फ दूरबीन लेकर टाइगर देखने और जमीन देखने के लिए आता है. उन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है. कांग्रेस लूट और झूठ की सरकार है. वे Saturday Jodhpur प्रवास पर Media से मुखातिब हुए.

जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की चलाई योजनाओं का नाम बदल कर कांग्रेस आगे चल रही है. आयुष्मान योजना नहीं होती तो चिंरजीवी कहां से आती. मोदीजी ने जो कहा वह कर दिखाया है. जनता का मोदीजी और भाजपा मे विश्वास बढृा है तभी तो हर क्षेत्र का व्यक्ति चाहे वह राजनीति का हो या फिर सामाजिक या अन्य क्षेत्र वह भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रही है, ऐसे माना जा सकता है कि लोगों में मोदीजी और भाजपा पर विश्वास बढ़ा है.

  हरिद्वार की ट्रेन लगातार निरस्त होने पर शेखावत ने लिया संज्ञान

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने प्रदेश के कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लूट और झूठ की सरकार है. यहां पर किसानों को छलने के साथ कभी गरीब का नहीं सोचा गया. कांग्रेस परिवादवाद की राजनीति में फंस गई है. अपने चुनावी घोषणा पत्रों में बिजली दरें नहीं बढऩे की बात की थी मगर दरें बढा कर किसानों से धोखा किया है. Central Governmentकिसानों को पहले से ही छह हजार प्रतिवर्ष दे रही है यदि डबल इंजन की सरकार बन गई तो यह राशि दोगुनी यानी 12 हजार कर दी जाएगी. हर गरीब को पक्का मकान मिले, गरीब को खाना और बेरोजगारों को रेाजगार मिले यह भाजपा का मोटिव है.

  कोई भी रोगी दवाओं की उपलब्धता को लेकर परेशान नहीं हो: एमडी आरएमएससीएल