एनकांउटर में गैंगस्टर काला धनौला ढेर

चंडीगढ़, 18 फरवरी . Punjab के बरनाला में Police ने Sunday को कुख्यात गैंगस्टर काला धनौला को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया. Punjab Police की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के एनकाउंटर में मारा गया धनौला 60 से अधिक आपराधिक घटनाओं में वांछित था.

Police के अनुसार एजीटीएफ की टीम कई दिनों से धनौला को पकड़ने के लिए लगातार पीछे पड़ी थी. मगर वह हर बार चकमा देकर फरार हो जाता था. Sunday को एजीटीएफ को सूचना मिली कि गैंगस्टर काला बरनाला के देहात क्षेत्र में मूव हुआ है. इस सूचना पर Punjab Police की एंट्री गैंगस्टर टास्क फोर्स ने Sunday को बरनाला से संगरूर की तरफ जा रहे गुरमीत सिंह उर्फ काला धनौला को बडबर के पास रोकने की कोशिश की लेकिन उसने Police टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद Police ने आत्मरक्षार्थ उस पर फायरिंग की. Police की फायरिंग में गुरमीत सिंह उर्फ काला धनौला Police मारा गया. इससे पहले धनौला की फायरिंग से इंस्पेक्टर पुष्पिंदर सिंह और एक सब इंस्पेक्टर जसप्रीत सिंह घायल हो गए. Police ने दोनों Policeकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया है. Police ने घटनास्थल से धनौला के हथियार भी बरामद कर लिया है.