गरियाबंद : लापता प्रेमी जोड़े की मिली लाश, सीमा विवाद को लेकर परिजन परेशान

गरियाबंद, 5 मई (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh और ओडिशा Police के बीच सीमा विवाद की वजह से कुम्हड़ी के जंगल में युवक-युवती की लाश पेड़ पर लटक रही है. लाश देखने के बाद भी पहले देवभोग Police ने फिर ओडिशा के चंदाहांडी Police सीमा की वजह से कार्रवाई करने से गुरेज कर रही है.

ओडिसा के सीमावर्ती थाना चंदाहांडी क्षेत्र के कुम्हड़ी जंगल में मिली युवक-युवती की लाश की पहचान कुम्हड़ी निवासी 27 वर्षीय सुशील यादव और 18 वर्षीय मंधना निधि के रूप में की गई. युवक-युवती के परिजनों ने चंदाहांडी थाना पहुंच शव की शिनाख्त की. युवक के पिता भुजबल नेMurder की आशंका जताई है. पिता ने कहा कि शव और मोटरसाइकिल दोनों दो किमी के अंतराल में मिले हैं.

  रायपुर : स्वयं के विकास के साथ समाज में भागीदारी ही वास्तविक सफलता : सोनमणि बोरा

जानकारी के अनुसार युवक-युवती दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. प्रेम प्रसंग के चलते दोनों एक ही दिन घर से लापता हुए थे. 15 अप्रैल को दोनों के परिजनों की सूचना पर देवभोग Police ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश कर रही थी. इस बीच देवभोग थाना क्षेत्र के साहसखोल इलाके के तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण ऋषिझरन के ग्रामीणों ने तीन दिन पहले ही बदबू आने के बाद युवक-युवती की लाश और मोटरसाइकिल देख लिया था, लेकिन डर के कारण केवल आपस में चर्चा कर रहे थे.

  रायगढ़ जिले में 18 मई से शराब दुकानें रहेगी बंद, जारी हुआ आदेश

चर्चा की सूचना को तस्दीक करने देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े अपने बल के साथ 3 मई को सर्चिंग करने भी निकले. लेकिन Chhattisgarh सीमा पर कहीं भी ऐसा नहीं मिला. देवभोग Police ने Saturday देर शाम को चंदाहांडी Police को मामले की जानकारी दी.

उल्लेखनीय है कि चांदाहांडी Police ने घटना अपनी सीमा के भीतर नहीं होना बताकर परिजनों को लौटा दिया है. थाना प्रभारी गावड़े के अनुसार वन क्षेत्र है इसलिए वन विभाग से सीमा निर्धारण की पुष्टि करने के लिए पत्राचार किया गया है. घटना Chhattisgarh की सीमा पर हुई होगी तो आवश्यक कार्रवाई कर शव परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा.

  प्रशासनिक कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों का प्रशिक्षण आवश्यक : परदेशी

(Udaipur Kiran) / चंद्रनारायण शुक्ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *