रेलवे स्टेशन के सामने गैस सिलेंडर ब्लास्ट, ढाबे की रसोई में खाना बनाते हुए फटा, डेढ़ घंटे में पाया आग पर काबू

आग में जलती दुकान.

Ajmer , 26 मई (Udaipur Kiran) . Railwayस्टेशन के सामने एक Hotel में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इससे अफरा तफरी मच गई. आस पास की तीन दुकानें भी चपेट में आ गई. सूचना मिलने पर क्लॉक टावर थाना Police व दमकल पहुंची. दमकल ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान दोनों तरफ का यातायात भी रोका गया. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. Railwayस्टेशन के सामने एक ढाबे काके दी हट्टी पर खाना बनाया जा रहा था और इस दौरान अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इससे अफरा तफरी मच गई. Hotel मालिक व स्टाफ बाहर आ गए. आस पास की दुकानों से भी लोग बाहर हो गए. इसी बीच सड़क पर ट्रैफिक भी रूक गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आस पास तीन दुकानों को और चपेट में ले लिया.

  प्रदेश में 30 जून रविवार को संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पास ही क्लॉक टावर थाना है और Police तुरन्त मौके पर पहुंची. Police ने दमकल को सूचना की. करीब एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान Police ने दोनों तरफ का यातायात डायवर्ट कर दिया. मौके पर कोई जनहानि नहीं होने पर Police व दमकलकर्मियों ने राहत की सांस ली.

  शाहपुरा पुलिस लाइन के आरआई प्रदीप सिंह का निधन, राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि

क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश चौधरी ने बताया कि एक Hotel में सिलेंडर में आग लगी और दो तीन दुकानों को और चपेट में ले लिया. कोई जनहानि नहीं हुई है. फायर ऑफिसर गौरव तंवर ने बताया कि एक सिलेंडर फट गया था और तीन सिलेंडर सुरक्षित निकाल लिए गए. पता चला है कि जो सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, वो रसोई गैस सिलेंडर था. जिसका व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था. बाहर निकाले गए तीन सिलेंडर भी घरेलू गैस सिलेंडर ही थे. घटना के बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. इस दौरान व्यापारियों व आस पास के लोगों से भी बात की. बाद में अधिकारियों को निर्देश भी दिए. इस दौरान भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.

  राज्यपाल मिश्र ने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

(Udaipur Kiran) /रोहित/ईश्वर

Social Media Follow Buttons