खाना बनाते समय सिलेंडर से गैस लीक: आग से एक बालिका सहित दो झुलसे

गैस लीक

jaipur, 4 मई (Udaipur Kiran) . झोटवाड़ा थाना इलाके में खाना बनाते समय गैस लीकेज के चलते सिलेण्डर ने आग पकड़ ली. इससे वहां पर मौजूद एक बालिका सहित दो लोग झुलस गए. सूचना पर झोटवाड़ा फायर स्टेशन से दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग से घर में रखा सामान, कपड़े सहित अन्य सामान जल गया.

  नाटक काकोरी- द ट्रेन एक्शन: क्रांतिकारियों की एकजुटता ने अंग्रेजी तख्त को पलट दिया

Police के अनुसार निवारू रोड पर रामपुरी कॉलोनी में Saturday दोपहर करीब एक बजे खाना बनाते समय गैस लीक होने से सिलेण्डर ने आग पकड़ ली. आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया. आग से अफरा-तफरी मच गई. आग मकान की पहली मंजिल तक पहुंच गई थी. घटना वाले मकान में Sunday को शादी होनी है और घर पर आए मेहमानों के लिए खाना बनाने के दौरान यह हादसा हो गया.

  कृषि विभाग द्वारा खरीफ मौसम से पूर्व गुण नियंत्रण अभियान

फायरमैन विक्रांत सिंह ने बताया कि यह मकान शाकिर हुसैन का है. उसके परिवार में Sunday को शादी होनी है. शादी में शामिल होने के लिए मेहमान आए हुए थे. खाना बनाने के दौरान लीकेज के चलते सिलेण्डर ने आग पकड़ ली. आग से मंशाज और बालिका रुखी झुलस गई. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनका उपचार जारी है. मशांज की पीट, पैर और शरीर के कुछ अन्य हिस्से झुलस गए, वहीं बालिका के हाथ झुलस गए.

  भट्टी सा तपने लगा राजस्थान, आठ शहरों का पारा 46 पार

(Udaipur Kiran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *