हमने जो वचन पत्र जारी किया है, उसके हर काम पूरे करेंगे : गहलोत

सभा के बाद महिलाओं से बातचीत करते पूर्व मुख्यमंत्री.

सिरोही, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Jalore-सिरोही Lok Sabha क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व Chief Minister Ashok Gehlot ने बेटे वैभव गहलोत के समर्थन में आबूरोड के तरतोली रोड पर सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल से क्षेत्र में भाजपा का Member of parliament है, पर क्षेत्र में विकास अभी भी नहीं हुआ है. वैभव साधारण कार्यकर्ता की तरह चुनाव लड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पूर्व में प्रदेश के हित में कई कार्य किए. भाजपा झूठ बोलकर प्रदेश में सत्ता में आई. हमारी योजनाओं की तारीफ देशभर में हुई, जिसमें चिरंजीवी योजना, महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल खोलना, कोरोना काल में हमारी सरकार का काम मॉडल बना. किसी को उस दौरान भूखा नहीं सोने दिया. भाजपा वाले गोभक्त बनते हैं, लेकिन असली गोभक्त तो हम हैं. हमने गाय माता के लिए अलग से विभाग बना दिया और उसका मंत्री भी बनाया. हमने जो वचन पत्र जारी किया है, उसके हर काम पूरे करेंगे.

  राज्यपाल ने श्रमिक दिवस पर दी शुभकामनाएं

उन्होंने कहा कि देश में जो मौजूदा हालात हैं और जिस तरह ईडी, इनकम टैक्स, CBI के जरिए शासन हो रहा है, उससे लोग डरे हुए हैं. लोगों को डरा-धमका कर इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए बेशुमार धनराशि इकट्ठा कर ली गई. दो-दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया गया. ऐसे हालात में लोगों का चिंतित होना और डरना लाजिमी है. डराने की भी हद होती है. चुनाव के ऐन वक्त पर ही कांग्रेस के तो Bank अकाउंट ही बंद कर दिए गए. केन्द्र में भाजपा सरकार की इन कारगुजारियों से कई देश हैरान हैं. अमरीका, जर्मनी आदि ने तो कह भी दिया है कि आखिरकार भारत में यह हो क्या रहा है. जाहिर है कि माहौल अच्छा नहीं है.

  जार का परिण्डे बांधो अभियान जिला कलेक्टर ने किया शुरू

उन्होंने सिरोही जिले के आदर्श Bank घोटाले और Jodhpur के संजीवनी घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि यह क्या है? लोगों को लूटा जा रहा है. गरीब और मध्यम वर्ग और नौकरी-पेशा लोगों ने अपनी छोटी-मोटी बचत का पैसा और रिटायरमेंट में आया पैसा इनमें जमा करवा दिया था. लोगों ने 25 लाख, 50 लाख, एक-एक करोड़ तक पैसा जमा करवा दिया. सोसायटियां डूबने के साथ यह पैसा भी डूब गया. इससे बड़ी और क्या विडम्बना हो सकती है कि इन दोनों सोसायटियों का मामला भारत सरकार के अधिकार क्षेत्र में होने के बावजूद भारत सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ये सब मामले हम उठाएंगे. जनसभा में राज्यसभा Member of parliament नीरज डांगी, रेवदर विधायक मोतीलाल कोली, सिरोही पूर्व विधायक संयम लोढ़ा सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

  भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह: बुधवार को गणेश निमंत्रण से होगी शुरुआत

(Udaipur Kiran) /रोहित/ईश्वर

Leave a Comment