जिले में चलाया जा रहा ‘घर आजा संगी’ कार्यक्रम, मतदान करने गांव पहुंचे सुरक्षित पैकरा

रायगढ़, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) .Collector एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन तथा सीईओ एवं नोडल आधिकारी स्वीप जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिले में ‘घर आजा संगी’ कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं. जिसके तहत जिले के चारों विधानसभा में निवासरत ऐसे श्रमिक जो कार्य करने हेतु अन्य राज्यों में गए हैं, उन्हें फोन कॉल के माध्यम से संपर्क कर 7 मई को होने वाले Lok Sabha निर्वाचन में अपने बहुमूल्य मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

  अमित शाह ने की छग सरकार की तारीफ, विष्णुदेव साय ने विश्वास के लिए जताया आभार

‘घर आजा संगी’ कार्यक्रम के तहत लैलूंगा में लगातार ऐसे श्रमिकों की जानकारी प्राप्त कर बीएलओ उनके रिश्तेदारों से संपर्क कर उन्हें कॉल कर आगामी 7 मई को होने वाले मतदान में अपने मत का उपयोग के लिए प्रेरित कर रहे हैं, ताकि शत-प्रतिशत मतदान के साथ कोई भी अपने मताधिकार से वंचित न रहे. इसी कड़ी में Gujarat में कार्य करने वाले लैलूंगा के ग्राम पंचायत टूरटूरा निवासी सुरक्षित पैकरा जो पिछले विधानसभा में अपने मताधिकार का उपयोग से वंचित रह गए थे, उन्हे ‘घर आजा संगी’ कार्यक्रम के तहत संपर्क कर मतदान के लिए फोन कर प्रेरित किया गया, जिससे वे अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें. वे बीते दिनों अपने घर पहुंचे. उनके आने पर टीम द्वारा उनका सम्मान किया गया. पैकरा ने कहा कि आगामी Lok Sabha निर्वाचन में अपना मतदान अवश्य करेंगे. इसी प्रकार ग्राम पंचायत टूरटूरा के ही Gujarat में कार्यरत जगन्नाथ पैकरा को उनकी पत्नी बसंती पैकरा के माध्यम से संपर्क करने पर पैकरा ने कहा कि वे निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदार बनने और वोट करने जरूर आने की बात कही.

  नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र के मोहंदी में फोर्स का नया कैंप स्थापित

सीईओ जनपद पंचायत लैलूंगा प्रेम सिंह मरकाम ने Tuesday को बताया कि टीम के माध्यम से ऐसे प्रवासी श्रमिकों को ट्रेस कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित कर अपने मताधिकार के उपयोग हेतु आमंत्रित किया जा रहा हैं. जिसमें बीएलओ सुरेंद्र पैकरा, एडीओ बिहान जे.के.तिर्की, रोजगार सहायक मोहनी पैकरा लगातार कार्य कर रहे हैं.

  सेल्समैन की फांसी के फंदे पर लटकती मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान / गेवेन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *