पंजाब में ‘घर-घर मुफ्त राशन स्कीम’ शुरू, भगवंत मान एवं केजरीवाल ने किया उद्घाटन

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मुफ्त राशन किट देते हुए 

पहले चरण में 25 लाख लाभार्थियों को होगा फ़ायदा

फतेहगढ़ साहिब के गांव सलाना दुल्ला में सौंपी राशन किटें

फतेहगढ़ साहिब, 10 फरवरी . Punjab के Chief Minister भगवंत सिंह मान और दिल्ली के Chief Minister अरविन्द केजरीवाल ने Saturday को गांव सलाना दुल्ला सिंह की दविन्दर कौर को राशन की किट सौंप कर राज्य में ‘घर- घर मुफ्त राशन’ पहुंचाने के नई योजना की शुरुआत की.

इस योजना को शुरू करने वाले Punjab के Chief Minister ने उम्मीद व्यक्त की कि अब लोगों को घर बैठे ही राशन मिलना शुरू हो जाएगा. Chief Minister ने कहा कि लोगों को अपने काम छोड़ कर या समय न होने के कारण कई बार अनाज लेने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता था. अब लाभपात्रियों को उनके घरों पर पैक हुए आटे का वितरण शुरू होने से नए युग की शुरुआत होगी जिसके अब लोगों को राशन लेने के लिए विशेष तौर पर बेमौसमी हालात में लंबी लाइनों में खडे़ होने जरूरत ही नहीं पड़ेगी. इसके न केवल लोगों को घर बैठे पौष्टिक अनाज मिलना सुनिश्चित होगा बल्कि लोगों के समय, पैसे और ऊर्जा की भी बचत होगी. राशन देने के मौके पर लाभपात्रियों को राशन के भार वाली रसीद देने सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं की बायोमैट्रिक प्रामाणिकता होगी.

‘घर-घर राशन’ पहुंचाने की योजना‘ माडल फेयर प्राइस शापज़’ द्वारा शुरू की जाएगी और इनको Punjab स्टेट को-आपरेटिव स्पलाई एंड मार्किटिंग फेडरेशन लिमिटड (मार्कफैड्ड) द्वारा सर्वोच्च सहकारी संस्थान के तौर पर चलाया जाएगा और राष्ट्रीय खुराक सुरक्षा एक्ट के अंतर्गत सहकारी संस्थाओं को प्राथमिकता दी जाती है. इस समय पर इस प्रकार की 600 माडल फेयर प्राइस शापज तैयार है जबकि मनरेगा द्वारा इसी प्रकार की 200 अन्य दुकानें तैयार की जाएंगी. इस स्कीम की विलक्षणता यह है कि लाभपात्री को उनके गांव में राशन की स्पलाई के बारे में एसएमएस से आगामी सूचित किया जाएगा.

/प्रभात