गाजियाबाद : कहीं उत्साह तो कहीं पर मतदाताओं की संख्या रही काफी कम

मतदान के लिये पहुंचे लोग
मतदान के लिये पहुंचे लोग
मतदान के लिये पहुंचे लोग
मतदान के लिये पहुंचे लोग
मतदान के लिये पहुंचे लोग
मतदान के लिये पहुंचे लोग
मतदान के लिये पहुंचे लोग
मतदान के लिये पहुंचे लोग
मतदान के लिये पहुंचे लोग
मतदान के लिये पहुंचे लोग
मतदान के लिये पहुंचे लोग
मतदान के लिये पहुंचे लोग
मतदान के लिये पहुंचे लोग
मतदान के लिये पहुंचे लोग
मतदान के लिये पहुंचे लोग
मतदान के लिये पहुंचे लोग
मतदान के लिये पहुंचे लोग
मतदान के लिये पहुंचे लोग
मतदान के लिये पहुंचे लोग
मतदान के लिये पहुंचे लोग

पहले दो घंटे में हुआ 10.67 प्रतिशत मतदान, 103 वर्ष के बुजुर्ग ने मतदान किया

Ghaziabad ,26अप्रैल (Udaipur Kiran) . दिल्ली से सटे Ghaziabad Lok Sabha क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे कड़े सुरक्षाबन्दोबस्त के बीच शुरू हो गया. कहीं-कहीं पर मतदाताओं में मतदान करने के लिये उत्साह दिखाई दे रहा है तो कहीं बूथों पर मतदान करने आने वाले मतदाताओं की संख्या काफी कम है.

  श्रीकला ने खुद चुनाव लड़ने से इनकार किया: बसपा

पहले दो घंटे यानी सुबह 09 बजे तक पूरे Lok Sabha क्षेत्र में कुल मतदान प्रतिशत: 10.67 प्रतिशत रहा. जिसमें लोनी 12.8 मुरादनगर विधानसभा में 11.87 प्रतिशत, साहिबाबाद में 8.25 प्रतिशत,Ghaziabad में 9.74प्रतिशत,धौलाना में 13.78 प्रतिशत हुआ. निष्पक्ष मतदान के लिए अधिकारी लगातार दौरा कर रहे हैं.

प्रतापविहार में के लिए मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. बूथों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. लोग सुबह सात बजे से ही लोग वोटिंग के लिए अपने घरों से निकले. गोल्डन पब्लिक स्कूल प्रताप विहार व सिद्धार्थ विहार में मतदाताओं की लंबी लाइन दिखाई दी.

  उप्र में नम हवाएं बढ़ा रहीं उमस भरी गर्मी

Ghaziabad के लोनी के प्राथमिक विद्यालय मेन बाजार में वोट डालने के लिए मतदाताओं की कतार लगी है. वोट डालने के लिए लोग लाइन में खड़े हैं. अर्थला के कैलाशवती स्कूल में मतदान केंद्र पर अर्थला में रहने वाले 103 साल के बदन सिंह मलिक ने कैलाशवती स्कूल पर मतदान किया. लोनी के मतदान केंद्र पर बुजुर्ग मतदाता नजरा (100) वोट डालने के लिए पहुंची.

  महाकुम्भ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की राह आसान करेगा गंगा पथ

कनाडा से वोट देने आए अगम Ghaziabad के लोनी के बलराम नगर कॉलोनी में रहने वाली गुरुदेवी 85 ने सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल स्थित बूथ पर मतदान किया.

(Udaipur Kiran) /फरमान अली

/राजेश

Leave a Comment