आकाशीय बिजली गिरने से युवती की मौत

मतदान कर लौटती युवती की आकाशीय बिजली से मौत

– पहली बार वोट देकर लौट रही थी युवती

अम्बिकापुर/Raipur, 7 मई (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh के सरगुजा जिले के मैनपाट ब्लॉक के ग्राम कोट मतदान केंद्र से लौटते वक्त एक युवती आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई. युवती को नजदीकी अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. युवती पहली बार Lok Sabha चुनाव में वोटिंग करने आई थी.

  रायगढ़ : एनटीपीसी लारा में मनाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा

स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी मिली जानकारी के मुताबिक 21 साल की कबूतरी दास अपने भाई और मां के साथ सरगुजा Lok Sabha के लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के मैनपाट ब्लॉक के लमगाव क्षेत्र के ग्राम कोट मतदान केंद्र से दोपहर बाद वोटकर लौट रही थी. अचानक बारिश होने की वजह से तीनों एक पेड़ के नीचे रुके थे. इस बीच अचानक आकाशीय बिजली गिर गई जिससे वे झुलस गए. युवती को तुरंत अंबिकापुर के निजी अस्पताल लाया गया, यहां Doctors ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका कबूतरी के भाई और मां खतरे से बाहर हैं. Police ने मर्ग कायम कर लिया है और आगे कार्यवाही जारी है.

  राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का नाम बदलना घटिया राजनीति : दीपक बैज

(Udaipur Kiran) / केशव शर्मा/प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *