गूगल का डूडल, फिर वोटर फिंगर के जरिए लोगों को किया मतदान के लिए प्रेरित

तीसरे चरण के मतदान के लिए गूगल के डूडल का फोटो 

New Delhi, 07 मई (Udaipur Kiran) . देश में आज आम चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए ग्यारह राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हो गई है. इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने आज फिर मतदाताओं को वोटर फिंगर डूडल के जरिए वोटिंग के लिए फिर प्रेरित किया है. गूगल के इस डूडल में वोट देने के बाद हाथ की तर्जनी उंगली पर लगने वाली स्याही को दिखाया है.

  जबलपुर : पश्चिममध्य रेलवे में कोयला 90 प्रतिशत एवं क्लिंकर में 40 प्रतिशत से अधिक हुआ माल लदान

गूगल ने मतदाताओं को एक बार फिर वोटर फिंगर वाला डूडल समर्पित किया है. पहले और दूसरे चरण के चुनाव के समय पर भी गूगल ने भारत में हो रहे मतदान को दिखाते हुए वोटिंग साइन के साथ डूडल बनाया था.

(Udaipur Kiran) /प्रजेश शंकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *