मंदिर रामचंद्र जी में भव्य नौ दिवसीय श्री राम जन्मोत्सव नौ अप्रैल से

Grand nine-day Shri Ram Janmotsav at Temple Ramchandra Ji from April 9

jaipur, 7 अप्रैल . मंदिर रामचंद्र जी चांदपोल बाजार में नौ से अट्ठारह अप्रैल तक भव्य राम जन्मोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. इस राम जन्मोत्सव में प्रतिदिन नये-नये कार्यक्रम एवं झांकियां सजाई जाएगी.

मंदिर महंत नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि ठिकाना मंदिर रामचन्द्र जी चांदपोल बाज़ार में भव्य नवदिवसीय राम जन्मोत्सव की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी. 9 अप्रैल को नवरात्र स्थापना के पहले दिन मंगल में कलश पूजन के साथ उत्सव की शुरुआत होगी . चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 के पहले दिन प्रातः आठ बजे से उत्सव शुरू होगा जिसमें नव संवत उत्सव के साथ ठाकुर जी महाराज को पंचांग सुनाया जाएगा. साथ ही मिश्री-काली मिर्च व नीम की कोपाल मिश्रित प्रसाद वितरण होगा. वहीं 10 अप्रैल को सिंजारा महोत्सव मनाया जाएगा. जिसमें महिलाएं सिंजारा पूजेंगी व मेहंदी लगाएगी साथ ही सीता जी की प्रसादी मेहंदी भी वितरण की जाएगी. उत्सव का समय प्रातः 8 बजे रहेगा. महिला समाज द्वारा गणगौर माता की बिंदोरी भी निकल जाएगी. 11 अप्रैल को गणगौर उत्सव मनाया जाएगा जिसमें सीता जी अपनी सहेलियों के साथ गणगौर पूजन केरेंगी. इस मौके पर राम दरबार के घेवर का भोग लगाया जाएगा. 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक वृंदावन के निकुंज बिहारी रासलीला मंडल द्वारा रामकृष्ण के चरित्र एवं वक्त चरित्र का वर्णन कुंज बिहारी शर्मा के निर्देशन में किया जाएगा. महिलाओं का वर्णन कुछ इस प्रकार है माखन चोरी लीला, राम नाम महिमा, गुरु महिमा, नारद चरित्र,कालिया मर्दन लीला, दशावतार लीला, सीताराम बाहुल्य लीला आदि मुख्य रहेगी. 15 अप्रैल को शाम 6 बजे से गौरांग मंडल द्वारा बधाई उत्सव मनाया जाएगा. 16 अप्रैल को प्रेम भाया मंडल जयलाल मुंशी का रास्ता द्वारा बधाई उत्सव मनाया जाएगा. 17 अप्रैल रामनवमी के दिन मुख्य कार्यक्रम रहेंगे. जिसमें प्रातः 6 बजे मंगला आरती प्रातः 9.30 बजे श्रृंगार आरती प्रातः 11 बजे पंचामृत अभिषेक दोपहर 1 बजे बधाई गान रहेगा. इसके अलावा दोपहर 2.30 पर राम लाल की जन्म आरती होगी. दोपहर 4 बजे राजभोग आरती, शाम 7 बजे ठाकुर जी की भव्य संध्या आरती होगी. साथ ही 10 बजे शोभायात्रा आगमन होगी. वहीं रात्रि 10.30 बजे रामकृष्ण जन्म समिति द्वारा बधाई उत्सव और 18 अप्रैल को सीताराम जी समाज द्वारा बधाई महोत्सव मनाया जाएगा. इसी के साथ नव दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा.

  नारी निकेतन, बालिका व शिशु गृह का औचक निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *