गुुरुग्राम: जजपा के राष्ट्रीय सचिव ने कार्यकर्ताओं के साथ छोड़ी पार्टी

फोटो नंबर-05: पत्रकारों से बात करते जजपा नेता सूबे ङ्क्षसह बोहरा.

-आगे की रणनीति के बारे में कार्यकर्ताओं से करेंगे विचार-विमर्श

-सूबे सिंह बोहरा के साथ जजपा जिला सचिव नरेश सहरावत ने भी छोड़ी जजपा

गुरुग्राम, 4 मई (Udaipur Kiran) . जननायक जनता पार्टी में राष्ट्रीय सचिव सूबे सिंह बोहरा ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. इसकी वजह उन्होंने निजी कारण बताया है. Saturday को यहां शमा पर्यटक केंद्र में पत्रकार वार्ता करके उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए पार्टी छोडऩे की घोषणा कर दी. सूबे सिंह बोहरा के साथ जेजेपी जिला सचिव नरेश सहरावत ने भी पार्टी को अलविदा कहा.

  फतेहाबाद: एयर कमोडोर साजी जैकब ने किया सैनिक स्कूल खाराखेड़ी का निरीक्षण

सूबे सिंह बोहरा बोले, मैनें जननायक चौधरी देवीलाल के विचारों पर चलते हुए जननायक जनता पार्टी में रहकर जितना समय बन सका, सेवा की. पिछले कुछ समय से मैं निजी कारणों से पार्टी में सक्रिय नहीं हो पा रहा था. इसलिए मैनें स्वेच्छा से पार्टी छोडऩे का निर्णय लिया. आज से मैं जननायक जनता पार्टी में सभी पदों से इस्तीफा देते हुए पार्टी छोडऩे का ऐलान करता हूं. सूबे सिंह बोहरा ने कहा कि सामाजिक रूप से मेरी सक्रियता समाज में बनी रहेगी. राजनीति को लेकर उन्होंने कहा कि साथी कार्यकर्ताओं से इस विषय पर विचार-विमर्श किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे गुडग़ांव विधानसभा से चुनाव जरूर लड़ेंगे. चुनाव किसी पार्टी से लड़ेंगे या निर्दलीय, यह साथियों, कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया जाएगा. जो भी साथियों का निर्णय होगा, उसी के अनुसार वे चलेंगे.

  हिसार: हर साल 56 हजार सैनिक हो रहे रिटायर, भर्तियां न होने से कम हुई सेना: बिशंबर दयाल

सूबे सिंह बोहरा ने कहा कि राजनीति में उनके आने का मकसद समाज सेवा का ही रहा है. सबके सुख-दुख में वे खड़े रहे हैं. आगे भी खड़े रहेंगे. वे राजनीति में जनसेवा के माध्यम से ही आए थे. क्षेत्र में सेवा के कार्यों को उन्होंने सदा आगे बढ़ाया. गांव, ग्रामीणों व शहरी क्षेत्र में रह रहे लोगों की आवाज बनकर उन्होंने उनकी समस्याओं को उठाया है. जनहित में वे हर मुद्दे पर आगे खड़े रहे हैं. उनका मानना है कि हम राजनीति को सेवा का माध्यम मानकर ही काम करेंगे तो जनता का विश्वास भी जीत पाएंगे. इसी रास्ते पर चले हैं और आगे भी चलते रहेंगे.

  ट्राॅला की टक्कर से स्कूटी सवार दो छात्रों की मौत

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *