ग्वालियरः मतदाताओं को जागरूक करने रविवार को शहर में निकलेगी विशाल मोटर साइकिल रैली

– कलेक्टर, एसपी व नगर निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारी होंगे शामिल

– थल सेना, वायु सेना व सीमा सुरक्षा बल के बाइकर्स भी करेंगे शिरकत

Gwalior, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Lok Sabha चुनाव में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए जिले में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. इस कड़ी में Sunday, 21 अप्रैल को प्रात: 7 बजे शहर में विशाल ‘मोटर साइकिल रैली’ निकाली जायेगी. Gwalior शहर के विभिन्न मार्गों पर मतदान का संदेश देते हुए यह रैली निकलेगी.

  खरगोनः मतदाता सूचना पर्चियों का 04 मई से घर-घर होगा वितरण

जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने Saturday को बताया कि स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत निकाली जा रही इस मतदाता जागरूकता मोटर साइकिल रैली में Collector एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान, Police अधीक्षक धर्मवीर सिंह व नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. साथ ही थल सेना, वायु सेना व सीमा सुरक्षा बल के बाइकर्स को भी रैली में आमंत्रित किया गया है.

  राजगढ़: कांग्रेस जाति व क्षेत्र के आधार पर लोगों को बांटकर शासन करना चाहती है: विष्णुदत्त शर्मा

मोटर साइकिल रैली प्रात: 7 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय के समीप से शुरू होगी. यह रैली चेतकपुरी, अचलेश्वर महादेव मार्ग, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, हनुमान चौराहा, गस्त का ताजिया, फालका बाजार, फूलबाग, पड़ाव, हजीरा, गोले का मंदिर व सात नम्बर चौराहा होते हुए व्हीआईपी सर्किट हाउस पहुँचेगी और यहीं पर रैली का समापन होगा.

  सागरः एक स्वर में गूंजी आवाज़- हमारा बस एक ही संदेश, 7 मई है दिन विशेष

(Udaipur Kiran) /नेहा

Leave a Comment