ग्वालियरः स्लॉट बुक कराए बगैर गेहूं खरीदी भारी पड़ी, छापामार कार्रवाई कर 683 बैग जब्त

Gwaliorः स्लॉट बुक कराए बगैर गेहूं खरीदी भारी पड़ी, छापामार कार्रवाई कर 683 बैग जब्त

Gwalior, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) . उपार्जन केन्द्र पर स्लॉट बुक कराए बगैर गेहूं की खरीदी करना बरई प्राथमिक सहकारी साख समिति के खरीदी प्रभारी को भारी पड़ा है. जिला प्रशासन को मिली शिकायत के आधार पर बरई के उपार्जन केन्द्र पर संयुक्त टीम ने Monday को छापामार कार्रवाई कर 683 बैग गेहूँ जब्त कर लिया है. साथ ही खरीदी प्रभारी के खिलाफ उपार्जन नीति के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है.

  जबलपुर : हर्ष फायर का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

अपर Collector अंजू अरुण कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि बरई में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिए स्थापित केन्द्र पर स्लॉट बुक कराए बगैर गेहूँ की खरीदी की जा रही है. इस सूचना पर खाद्य विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम मौके पर भेजकर जाँच कराई गई. जाँच के दौरान यह शिकायत सही पाई गई कि बरई उपार्जन केन्द्र के प्रभारी द्वारा किसानों से स्लॉट बुक नहीं कराए हैं और प्रावधानों के विपरीत गेहूँ का उपार्जन किया गया है. मौके पर गेहूँ के 683 बैग जब्त किए गए. इन बैगों में 341.5 क्विंटल गेहूँ है.

  जबलपुर : एचडीएफसी बैंक में पिन जनरेट हुआ नहीं और क्रेडिट कार्ड से निकल गए 41 हजार रुपए

कार्रवाई करने गई संयुक्त टीम में जिला आपूर्ति नियंत्रक भीम सिंह तोमर, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम सोनू गर्ग, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अरविंद सिंह भदौरिया एवं प्राथमिक सहकारी साख समिति के प्रबंधक गर्ग सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे.

उन्होंने बताया कि जिले के सभी खरीदी केन्द्रों के प्रभारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को साफ तौर पर ताकीद किया गया है कि वे उपार्जन नीति के प्रावधानों का पालन कर समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी करें. इसमें जरा सी भी अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

  मप्रः कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट, कुछ इलाकों में बढ़ेगा तापमान

(Udaipur Kiran) /मयंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *