शहर में धूमधाम से मनाई जा रही हनुमान जयंती : भक्तों का उमड़ रहा रैला

भक्तों का उमड़ रहा रैला

Jodhpur , 23 अप्रेल (Udaipur Kiran) . शहर में Tuesday का हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर के बालाजी मंदिर में भक्तों का रैला उमड़ पड़ा है. अल सुबह से ही बालाजी के मंदिरों में भक्तों पहुंचने शुरू हो गए. राम हनुमान मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान के रूप में सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा, रात्रि भजन संध्या और सवामणी तथा प्रसादी का आयोजन चल रहा है.

  नवीन चिकित्सा संस्थानों के निर्माण कार्यों की समीक्षा

शहर के पाल बालाजी मंदिर, पंचमुखी बालाजी मंदिर, रौटरी चौराहे बालाजी मंदिर, प्रत्याश बालाजी मंदिर, शुगालेश्वर बालाजी मंदिर, जूना खेडापति बालाजी मंदिर, शेखावती जी का तालाब बालाजी मंदिर, हेमु कालानी चौराहे पर स्थित बालाजी मंदिर तथा अन्य मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. मंदिरों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है. इसके अलावा फूल मंडली सजाई गई है.

  नींद की झपकी आने से सड़क किनारे ट्रेलर पलटा, ड्राइवर जिंदा जला

शाम को मंदिरों में भव्य संध्याओं का आयोजन भी होगा. साथ ही संगीतमय सुंदरकांड पाठ होंगे.

सुरक्षा की दृष्टि से मंदिरों के बाहर Police के जवानों को तैनात किया गया है. यातायात व्यवस्था संभालने के लिए यातायात Police भी सहयोग कर रही है. मंदिरों में भीड़ को देखते हुए मंदिरों के अंदर भी सुरक्षा गार्ड की तैनाती रखी गई है.

  राज्यपाल से डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने की मुलाकात

(Udaipur Kiran)

Leave a Comment