हिमाचल में गर्मी ने छुड़ाए पसीने, शिमला और कुफरी भी तपे

Dry weather

शिमला, 06 मई (Udaipur Kiran) . Himachal Pradeshमें गर्मी के तेवर तीखे हो गए हैं. Monday को समूचे प्रदेश में तेज धूप खिली हुई है. मैदानी इलाकों में लोगों को भीष्ण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है और दिन का पारा 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना और सोलन के बीबीएन में गर्मी से हाल बेहाल हो गए हैं. अगले दो दिन गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी. आठ मई से मौसम करवट लेगा और गरज-चमक के साथ बादलों के बरसने का अनुमान है.

राज्य के पहाड़ी क्षेत्र भी गर्मी से अछूते नहीं हैं. Shimla और कुफरी में गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. Shimla की रातें तो मैदानों से भी गर्म हो गई हैं. Sunday की रात Shimla का न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मैदानी क्षेत्रों हमीरपुर, मंडी व सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान क्रमशः 14.6 डिग्री, 15.1 डिग्री और 14.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया है. भुंतर में न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री, कल्पा में 8.2 डिग्री, Dharamshalaमें 18.9 डिग्री, उना में 17.4 डिग्री, नाहन में 19.3 डिग्री, केलांग में 4 डिग्री, पालमपुर व सोलन में 15 डिग्री, मनाली में 7.6 डिग्री, कांगड़ा में 16.2 डिग्री, मंडी में 15.1 डिग्री, Bilaspur में 16.1 डिग्री, हमीरपुर में 14.6 डिग्री, चंबा में 13.5 डिग्री, डल्हौजी में 13.8 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 18.3 डिग्री, कुकुमसेरी में 5.1 डिग्री, नारकंडा में 10.7 डिग्री, रिकांगपिओ व सियोबाग में 11.4 डिग्री, धौलाकूआं में 18.8 डिग्री, बरठीं में 15 डिग्री, कसौली में 18.2 डिग्री, पांवटा साहिब में 22 डिग्री, सराहन में 14.5 डिग्री, देहरा गोपीपुर में 22 डिग्री, ताबो में 6.3 डिग्री, मशोबरा में 13.7 डिग्री और नेरी में 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

  तकनीकी विवि और आईएफएम फिनकोच ग्लोबल के बीच एमओयू

शुष्क मौसम से सुलगने लगे Shimla के जंगल

Shimla में तेज धूप खिलने से यहां के स्थानीय जंगल भी सुलगने लगे हैं. शहर का तारादेवी जंगल बीती रात से दहक रहा है. तीन दिन पहले भी इसी जंगल में आग लगी थी, जिस पर दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत से काबू पाया था.

  देश में विपक्ष के नेता झूठ बोल कर रहे जनता का मनोरंजन : शान्ता कुमार

आठ से 11 मई तक बारिश का अनुमान, येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आठ मई से बादलों के बरसने से गर्मी का असर कम होगा. मौसम विभाग ने 9 से 11 मई तक राज्य में गरज-चमक के साथ बारिश व अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है.

  हमने विकास को प्राथमिकता दी और कांग्रेस ने प्रतिशोध की राजनीति को : जयराम ठाकुर

मौसम विज्ञान केंद्र Shimla के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि आठ मई को मौसम बदलना शुरू हो जाएगा. 9, 10 व 11 मई को मैदानों व मध्यवर्ती क्षेत्रों में वर्षा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने से गर्मी के प्रकोप से निजात मिलेगी.

(Udaipur Kiran) /उज्जवल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *