बंगाल में टूटा 30 सालों की गर्मी का रिकॉर्ड, कोलकाता में तापमान 43 डिग्री के पार

त

Kolkata , 01 मई (Udaipur Kiran) . महानगर Kolkata सहित पूरे राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी ने Rajasthan जैसे देश के गर्म प्रदेश को भी पीछे छोड़ दिया है. Wednesday को अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि Kolkata में न्यूनतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से करीब आठ डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से चार डिग्री अधिक 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. ये पिछले 30 सालों में सबसे अधिक गर्मी पड़ने का रिकॉर्ड है. खास बात ये है कि आज भी Kolkata में लू चलेगी जो पिछले 15 सालों में सबसे अधिक दिनों तक लू चलने का रिकॉर्ड है. इससे पहले अप्रैल 2009 में शहर में नौ दिनों तक लू चली थी. 15 साल पहले तीन बार लू चली थी.

  अब सीबीआई ने संदेशखाली में खोला कैंप ऑफिस, शाहजहां के घर से करेगी जांच

अलीपुर मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस साल 19 से 21 अप्रैल तक तीन दिनों तक लू चली. इसके बाद 24 और 25 अप्रैल को लगातार दो दिनों तक गर्मी का प्रकोप जारी रहा. लू का तीसरा" दौर” 27 से 30 अप्रैल तक लगातार चार दिनों तक चला.

2009 के बाद 2014 में 23 से 27 अप्रैल तक लगातार पांच दिनों तक लू चली थी. Kolkata में अप्रैल में इससे अधिक समय तक गर्मी कभी नहीं रही. इससे पहले 1994 में अप्रैल में नौ दिनों तक लू चली थी. (Udaipur Kiran) /ओम प्रकाश

  डंपर पलटने से चालक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *