उच्च माध्यमिक परीक्षा के परिणाम घोषित, टॉप 10 में 58 छात्र

HS

Kolkata , 8 मई (Udaipur Kiran) .

West Bengal उच्च माध्यमिक (12वीं) परीक्षा का परिणाम Wednesday को घोषित हुआ है. उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने एक संवाददाता सम्मेलन में परिणामों की घोषणा की. अलीपुरद्वार के अभिक दास 496 अंकों के साथ राज्य में पहले स्थान पर रहे जबकि नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन के student सौम्यदीप साहा ने दूसरी स्थान हासिल किया. उनका प्राप्तांक 99 प्रतिशत है. मालदा रामकृष्ण मिशन स्कूल के अभिषेक गुप्ता को तीसरा स्थान मिला है. चंदननगर की स्नेहा घोष और कूचBihar की प्रतीची राय तालुकदार संयुक्त रूप से लड़कियों में प्रथम रहीं. उन्हें 493 नंबर मिले हैं.

  पांचवें चरण में 57 प्रतिशत बूथ संवेदनशील, सीएपीएफ की तैनाती बढ़ी

हायर सेकेंडरी के टॉप 10 में 58 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. इनमें 35 student और 23 छात्राएं हैं. मेरिट सूची में जिलों ने Kolkata को पछाड़ दिया है. मेरिट लिस्ट में सबसे ज्यादा हुगली जिले की मौजूदगी है. इस जिले से 13 विद्यार्थी मेरिट सूची में हैं.

उच्च माध्यमिक में उत्तीर्ण दर 2023 के 89.25 प्रतिशत से बढ़कर इस वर्ष 90 प्रतिशत हो गई. इस बार छात्रों का पास होने का प्रतिशत 92.32 फीसदी है जबकि छात्राओं का सफलता दर 88.18 फीसदी है.

  2021 चुनाव बाद हिंसा मामले में सीबीआई ने दो टीएमसी नेताओं के आवास पर की छापेमारी

40.92 प्रतिशत परिक्षार्थियों को उच्चतर माध्यमिक में 60 प्रतिशत अंक मिले, 22.38 प्रतिशत को 70 प्रतिशत अंक मिले, 8.47 प्रतिशत को 80 प्रतिशत अंक मिले और 1.23 प्रतिशत को 90 प्रतिशत अंक मिले हैं.

उच्च माध्यमिक में विज्ञान अनुभाग में उत्तीर्ण होने की दर सबसे अधिक है, जिसमें 97.19 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल की ओर से कहा गया है कि छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे देख सकेंगे. इसके अलावा कई निजी संस्थाओं की वेबसाइट पर भी नतीजे देखे जा सकते हैं. ये वेबसाइट हैं http://www.wbchsc.wb.gov.in, http://www.wbresults.nic.in और http://www.results.shiksha

  अब सीबीआई ने संदेशखाली में खोला कैंप ऑफिस, शाहजहां के घर से करेगी जांच

छात्रों को हायर सेकेंडरी रिजल्ट ऑनलाइन चेक करते समय एडमिट कार्ड अपने पास रखना होगा. रिजल्ट चेक करते समय छात्रों को रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. इसके बिना रिजल्ट ऑनलाइन नहीं देखा जा सकेगा.

(Udaipur Kiran) / ओम प्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *