कोविशील्ड लगवाकर हिमा दास और लवलीना ने पदक जीते: मुख्यमंत्री

The chief minister says on Covishield vaccine

Guwahati , 04 मई (Udaipur Kiran) . Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने Saturday को फिर से कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर चल रहे विवाद पर जवाब दिया. Chief Minister ने कहा कि कोविशील्ड की प्रमाणिकता का पता इसी बात से चलता है कि हिमा दास और लवलीन बरगोहाईं ने कोविशील्ड वैक्सीन लेने के बाद ओलंपिक में पदक प्राप्त कर लिया. यदि कोविशील्ड वैक्सीन का खराब असर होता तो इन विश्व चैंपियन खिलाड़ियों को कभी पदक नहीं मिल पाता. Chief Minister ने कहा कि कुछ लोग बिना पढ़े अटकल बाजी करने में लगे रहते हैं. कोविशील्ड को लेकर बेवजह भ्रम फैलाने की कोशिशें की जा रही हैं . उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन का असर इतने लंबे समय बाद नहीं होता है, यह स्पष्ट लिखा है. उल्लेखनीय है कि Friday को भी Chief Minister ने इस मुद्दे पर बयान दिया था. Chief Minister ने कहा था कि रिपोर्ट में यह लिखा गया है कि वैक्सीन लेने के 6 दिनों के अंदर इसका रिएक्शन हो सकता है. उन्होंने कहा कि वामपंथी किसी भी चीज को बगैर समझे और बगैर पढ़े दुष्प्रचार करने लगते हैं. ज्ञात हो कि Chief Minister डॉ. सरमा Saturday को Guwahati Lok Sabha निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी बिजुली कलिता मेधी के समर्थन में कई चुनावी कार्यक्रमों को संबोधित किया. इन कार्यक्रमों में Chief Minister ने कांग्रेस और भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए कार्यों की तुलना की. Chief Minister ने बताया कि Prime Minister Narendra Modi ने किस प्रकार 10 वर्षों में देश की काया पलट की है. अपने संबोधन में Chief Minister ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी तथा कांग्रेस की नीतियों की आलोचना की.

  भारत के संविधान की जगह चीनी लाल किताब दिखा रहे हैं राहुल गांधी: डॉ. सरमा

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *