हिसार: शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी लाइसेंस धारक हथियार जमा करवाएं: एडीजीपी डा. एम. रवि किरण

Hisar रेंज के अतिरिक्त Police महानिदेशक डॉ. एम. रवि किरण

Lok Sabha चुनाव 2024 के मद्देनजर एडीजीपी ने दिए यह निर्देश

सिरसा जिला में अब तक सबसे अधिक लगभग 70 प्रतिशत लाइसेंसी हथियार हुए जमा

हिसार, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Hisar रेंज के अतिरिक्त Police महानिदेशक डॉ. एम. रवि किरण ने Friday को रेंज के सभी शस्त्र लाइसेंसधारियों से अपने-अपने हथियार जल्दी से जल्दी संबंधित Police थानों अथवा गन हाऊसों में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में Lok Sabha चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लग चुकी है. ऐसे में जिन व्यक्तियों के पास लाइसेंसी हथियार हैं और वे अपने हथियार चुनावों से पूर्व जमा नहीं करवाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

  जींद : ट्रक से अफीम तस्करी कर ला रहे तीन लोग काबू

एडीजीपी डॉ. एम. रवि किरण ने Friday को कहा कि Hisar रेंज में 39 हजार 924 शस्त्र लाइसेंस है, जिनमें से अब तक लगभग 48 प्रतिशत हथियार जमा हो चुके हैं. सबसे अधिक हथियार जिला Police सिरसा द्वारा जमा करवाए गए हैं. सिरसा में लगभग 70 प्रतिशत लाइसेंसी हथियार जमा हो चुके हैं. Hisar Police व Police जिला डबवाली द्वारा लगभग 50-50 प्रतिशत हथियार जमा करवाए गए हैं. जींद Police द्वारा लगभग 45 प्रतिशत तथा Police जिला हांसी द्वारा लगभग 42 प्रतिशत हथियार जमा करवाए गए हैं. जिला फतेहाबाद में अब तक लगभग 33 प्रतिशत शस्त्र जमा हुए हैं.

  सोनीपत: दूसरे दिन एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया

एडीजीपी ने बताया कि सिरसा जिले में कुल 7854 लाइसेंसी हथियार हैं जबकि Police जिला हांसी में 2470, Police जिला डबवाली में 2439, जिला जींद में 8812, जिला Hisar में 8995 और जिला फतेहाबाद में 9354 लाइसेंसी हथियार है. Police विभाग द्वारा जिला सिरसा में जिला में 5439 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं जबकि Police जिला हांसी द्वारा 1031, Police जिला डबवाली द्वारा 1205, जींद Police द्वारा 3979, Hisar Police द्वारा 4460 तथा फतेहाबाद Police द्वारा 3041 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं. उन्होंने बताया कि रेंज में अब तक विभिन्न कारणों से 62 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किया जा चुके हैं जबकि 76 अन्य हथियारों के लाइसेंस को निरस्त किया जा चुका है. Police जिला डबवाली द्वारा 52 लाइसेंसी हथियारों को जब्त किया गया है और 72 लाइसेंस को निरस्त किया गया है. Hisar Police द्वारा नौ लाइसेंसी हथियार जब्त किए गए है जबकि दो अन्य को निरस्त किया गया है. सिरसा Police द्वारा एक लाइसेंसी हथियार जब्त किया गया है जबकि Police जिला हांसी द्वारा दो हथियारों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं.

  सोनीपत: शराब माफिया का शराब का गोदाम किया ध्वस्त

(Udaipur Kiran) /राजेश्वर

Leave a Comment