हिसार: देश में सुशासन व खुशहाली का राज स्थापित करने में भाजपा ही सक्षम: रणजीत चौटाला

जनसभा में उपस्थित रणजीत सिंह चौटाला व अन्य तथा उनका स्वागत करते ग्रामीण.

बवानीखेड़ा क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर चौटाला ने मांगे वोट

हिसार, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Hisar Lok Sabha क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला ने कहा है कि भाजपा ही देश में सुशासन व खुशहाली का राज स्थापित कर सकती है. भाजपा ने सदैव देशहित व राष्ट्रहित को तवज्जो दी है जबकि कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल परिवारों से बाहर भी नहीं निकलते. रणजीत सिंह चौटाला Thursday को Lok Sabha क्षेत्र के हलका बवानीखेड़ा में जनसंपर्क अभियान चलाकर वोटों की अपील कर रहे थे.

  सोनीपत: कांग्रेस की अब दाल गलने वाली नहीं है:नायब सैनी

उन्होंने कहा कि देश को खुशहाली प्रदान करने व विकसित राष्ट्र बनाने के लिए ही Prime Minister Narendra Modi ने अबकी बार-400 पार का नारा दिया है. किसी भी देश को विकसित बनाने के लिए देश में मजबूत सरकार होना बहुत जरूरी है. Lok Sabha Media प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया किया कार्यक्रम के दौरान रणजीत सिंह चौटाला ने बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव सिकन्दरपुर में उमेश भारद्वाज के आवास पर चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

  जजपा उम्मीदवार रमेश खटक ने किया नामांकन, रोड शो कर दिखाई ताकत

उनके साथ विधानसभा प्रभारी अशोक कनौजिया, विधानसभा सह संयोजक कमल सिंह परमार, सह संयोजक उमेश भारद्वाज, विस्तारक रवि सुथार, बड़सी मंडल अध्यक्ष योगेंद्र जांगड़ा, बवानीखेड़ा मंडल अध्यक्ष विजय कौशिक, खरक मंडल अध्यक्ष अशोक खलेश, तिगडाना मंडल अध्यक्ष कंवर सिंह तंवर, जगन्नाथ महता, रामगोपाल सैनी, रणबीर गोयत, प्रदीप प्रजापत, विजय शर्मा कुंगड़, मनमोहन भुरटाना, आजाद धनाना, संजय ओड सहित अन्य भी मौजूद रहे. उपरोक्त के अलावा कार्यक्रम में सतपाल गुर्जर मेंबर पंचायत समिति, रोशनलाल गोरा, सतबीर सिंह आर्य, धर्मपाल पूर्व चौकीदार, बंसीलाल यादव, अजीत सिंह गोरा, रामेश्वर सैनी, दुनीचंद वाल्मीकि, बलजीत सिंह यादव, दयाल सिंह फौजी, भूप सिंह सैनी, धनसिंह सैनी, चंदगी राम, मांगेराम यादव, रामफल यादव, रामकुमार यादव, कृष्ण कुमार यादव, रामेंद्र सैन, नंदकिशोर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

  ग्रीन ब्रिगेड के नाम से प्रदेश को बदनाम करने वाला व्यक्ति मांग रहा जनता से वोट : रणजीत सिंह

(Udaipur Kiran) /राजेश्वर

Leave a Comment