हिसार : अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जुलूस निकालकर गरजे मजदूर

प्रदर्शन करते मजदूर.

मजदूरों से एकजुटता रखने व इंडिया गठबंधन को विजयी बनाने का आह्वान

हिसार, 1 मई (Udaipur Kiran) . अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में Wednesday को जिलेभर से आए मजदूरों ने जुलूस निकाला. सुबह ही मधुबन पार्क Hisar में मजदूर, महिलाएं, कर्मचारी बड़ी संख्या में एकत्रित होने शुरू हो गए थे. पार्क से सरकार के खिलाफ व अपनी मांगों के नारे लगाते हुए नागोरी गेट तक जुलूस निकाला.

प्रदर्शन की अध्यक्षता सीटू के जिला अध्यक्ष कामरेड सुरेश कुमार, एटक के कामरेड रूप सिंह, महासंघ के देशराज वर्मा, सर्व कर्मचारी संघ ओमप्रकाश माल व इंटक के धर्मवीर लोहान ने संयुक्त रूप से की. मधुबन पार्क में जनसभा को सीटू के राज्य उपाध्यक्ष कामरेड सतबीर सिंह, सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव राजेश बागड़ी, महासंघ के नरेश गोयल, एटक के नेता एमएल सहगल, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला प्रधान ओमप्रकाश सैनी, भारत की जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव मुकेश दुर्जनपुर सीटू नेता देशराज, सीटू जिला उप प्रधान कृष्ण जांगड़ा, आशा वर्कर यूनियन नेता अनीता, ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान राकेश फौजी ने संबाधित किया. वक्ताओं ने कहा कि हमारे देश की आजादी के बाद जिस प्रकार से देश गरीबी, भूखमरी, कुपोषण, अनपढ़ता आदि से भयंकर रूप मे ग्रस्त था, उसको बाहर निकलने में इस देश के कमरे वर्ग किसान व मजदूर ने अपने खून पसीने की कमाई से देश के खजाने को भर दिया.

  हिसार : शांतिराना अंदाज में एटीएम बदलकर निकाले साढ़े 17 हजार, काबू

वह पैसा देश के विकास में खर्च हुआ जिससे बिजली, नहरी पानी, सड़कें, रोडवेज, बैंक, बीमा, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, बड़े-बड़े सरकारी भवन, जरूरत का सामान बनाने वाले कारखाने का निर्माण हुआ और उनमें लाखों लोगों को पक्का सरकारी रोजगार मिला, जो आम आदमी के जनजीवन में सुविधा हासिल हुई. कुछ समस्याओं पर काबू पाया गया लेकिन आज भाजपा शासन 10 साल के चलते सभी सरकारी महकमो को अपने मित्र अडानी, अंबानी या दूसरे पूंजीपतियों को बेचा जा रहा है. ट्रेड यूनियनों ने इस मजदूर दिवस के अवसर पर आह्वान किया है कि जनता विरोधी व सांप्रदायिकता फैलाने वाली पार्टी को हराने के लिए इंडिया गठबंधन को जिताने का काम करें.

  माइनिंग टीम पर हमला कर रेता चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

(Udaipur Kiran) /राजेश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *