बाढ़ की आशंका के बीच शनिवार से स्कूलों में अवकाश -घग्घर में लगातार बढ़ रहा जलस्तर

हनुमानगढ़. सड़क के ऊपर से गुजरता घग्घर का पानी.

हनुमानगढ़, 14 जुलाई . जिले की घग्घर नदी में बढ़ते जलस्तर और बाढ़ की आशंका के चलते जिला प्रशासन ने हनुमानगढ़, टिब्बी और पीलीबंगा तहसील के स्कूलों में सुरक्षा की दृष्टि से Saturday से छुट्टियां कर दी है. जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. Police अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि एसडीआरएफ की छह और एनडीआरएफ की एक टीम बाढ़ से पूर्व तैयारी में जुटी हुई है. आरएसी की टुकड़ी भी बुलाई गई है. आर्मी ने मौके का निरीक्षण किया है, अभी आर्मी को नहीं लगाया गया है, अगर उनकी आवश्यकता पड़ी तो लगाया जाएगा.

  करंट लगने से मां-बेटी की मौत, ससुर भी झुलसा

जिला Collector रुकमणि रियार ने बताया कि अभी ओटू हैड पर 20 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है. आज शाम तक जिले में 17 हजार क्यूसेक पानी आने की संभावना है. पानी की मात्रा लगातार बढ़ रही है, इसको देखते हुए कल तक जिले में 20 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी की आवक होने की आशंका है.

  जवाहर कला केन्द्र: गुरुवार से शुरू होगा जूनियर समर प्रोग्राम

हालात पर टिकी लोगों की नजरें

जिला प्रशासन की मुनादी के बाद भी निचले स्थानों पर बसे लोग दूसरी जगह पर शिफ्ट नहीं हुए हैं. कुछ लोगों ने सुरक्षा की दृष्टि से अपने पशुओं को दूसरे स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है. अब लोगों की नजर कल के हालात पर टिकी हुई हैं.

  सूर्यदेव ने बरसाए शोले..थार भट्टी की तरह तपने लगा

एसडीआरएफ इंस्पेक्टर किशनाराम ने बताया कि एसडीआरएफ की 2 टीम jaipur और Ajmer से बुलाई गई है . एनडीआरएफ की एक टीम कार्यरत है और 2 टीमें स्टेंडबाय पर है, जब आवश्यकता होगी तो तुरंत पहुंच जाएंगी.

Friday सुबह तक घग्घर नदी के खानौरी हैड-17500 क्यूसेक, चांदपुर हैड-16220, ओटू हैड-17000, घग्घर साइफन-8100, नाली बैड-4000, सेमनाला-4000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

/ दलवीर/ईश्वर