होम वोटिंग: पहले दिन जयपुर में 93 एवं जयपुर ग्रामीण में 96 फीसदी से ज्यादा मतदान

Lok Sabha चुनाव

jaipur, 5 अप्रैल . Lok Sabha चुनाव-2024 के तहत Friday से होम वोटिंग का आगाज हुआ. होम वोटिंग के पहले ही दिन मतदाताओं में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया. jaipur Lok Sabha निर्वाचन क्षेत्र में 93.73 फीसदी एवं jaipur ग्रामीण Lok Sabha सीट में 96.78 फीसदी 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि jaipur Lok Sabha निर्वाचन क्षेत्र में पहले दिन होम वोटिंग के लिए पंजीकृत कुल 718 में से 673 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 9 मतदाता निधन होने के कारण एवं 37 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए.

  राजस्थान में हीटवेव का अलर्ट, बढ़ती गर्मी के कारण जयपुर के स्कूलों में छुट्टी

वहीं, jaipur Lok Sabha निर्वाचन क्षेत्र में पहले दिन होम वोटिंग के लिए पंजीकृत कुल 931 में से 901 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 8 मतदाता निधन होने के कारण एवं 22 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए.

उन्होंने बताया कि jaipur निर्वाचन क्षेत्र में समाहित हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 103 में से 97, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 82 में से 77, सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में 168 में से 156, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 155 में से 144, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 122 में से 115, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 88 में से 84 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सांगानेर एवं आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में Saturday से होम वोटिंग की शुरुआत होगी

  अब रेल यात्री किसी भी स्थान से बुक करवा सकते है जनरल टिकट

jaipur ग्रामीण Lok Sabha निर्वाचन क्षेत्र में समाहित कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 124 में से 120, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 93 में से 91, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 155 में से 147, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 179 में से 174, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 153 में से 146, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 57 में से 54, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 128 में से 127, बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 42 में से सभी 42 मतदाताओं ने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

  जैसलमेर में बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग ने कमर कसी, 25 जगहों पर कनेक्शन काटे

वहीं, दौसा Lok Sabha निर्वाचन क्षेत्र में समाहित बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 65 में से 65 एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 132 में से 127 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, Sikar Lok Sabha निर्वाचन क्षेत्र में समाहित चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 120 में से 115 होम वोटिंग के लिए पंजीकृत मतदाताओं ने अपने घर से ही मताधिकार करने की सुविधा का लाभ उठाया.

/दिनेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *