रूसी ड्रोन के भीषण आक्रमण से यूक्रेन के मीकोलेव के होटल और बिजलीघर को नुकसान

कीव, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) . रूस ने Sunday को काला सागर के किनारे बसे यूक्रेनी शहर मीकोलेव पर भीषण ड्रोन हमला किया. इस हमले में एक Hotel में आग लग गई और एक बिजलीघर को नुकसान हुआ है. इसी बीच पूर्वी यूक्रेन में भीषण लड़ाई की सूचना है. ज्ञात रहे कि दोनों देशों के बीच दो साल से अधिक समय से युद्ध जारी है.

रूसी हमले के कारण यूक्रेनी सेना को कम से कम तीन युद्ध क्षेत्रों में पीछे हटना पड़ा है. इससे कुछ नए इलाके रूसी सेना के कब्जे में जाने का खतरा पैदा हो गया है. इस दौरान यूक्रेनी सेना की गोलाबारी में जपोरीजिया इलाके में तीन नागरिकों के मारे जाने की सूचना है.

  कमला हैरिस ने कहा, अमेरिकी चुनाव प्रक्रिया में भारतवंशियों के अधिक प्रतिनिधित्व की जरूरत

मीकोलेव प्रांत के गर्वनर विटाली किम ने बताया है कि रूसी हमले में प्रांतीय राजधानी में स्थित Hotel को भारी नुकसान हुआ है. साथ ही शहर के ऊर्जा उत्पादक संयंत्र को भी नुकसान हुआ है, लेकिन इन हमलों में किसी की मौत नहीं हुई है. जबकि रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआइए ने कहा है कि रूसी सेना ने मीकोलेव में समुद्री ड्रोन तैयार करने वाले ठिकाने पर हमला किया. इस हमले में वह Hotel भी निशाना बना है जिसमें अंग्रेजी बोलने वाले विदेशी नाविक और कर्मी रहते थे. ये सभी युद्ध में यूक्रेन की ओर से लड़ते हैं.

  शबाना आजमी ‘फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन’ से सम्मानित

रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि Saturday-Sunday की रात देश के दक्षिण-पश्चिम भाग में यूक्रेन के 17 हमलावर ड्रोन को हवा में नष्ट किया. ये ड्रोन रूसी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से भेजे गए थे. कोई भी ड्रोन रूस को जान-माल का नुकसान पहुंचाने में सफल नहीं हुआ.

  नेपाल की संसद में सत्तापक्ष और प्रतिपक्ष के सांसदों के बीच मारपीट

इस बीच रूसी गोलाबारी में यूक्रेन के विभिन्न इलाकों में सात नागरिक घायल हुए हैं. इन दिनों डोनेस्क और खार्कीव के इलाकों में लड़ाई चल रही है. यूक्रेन की सेना गोला-बारूद की कमी झेल रही है. इसके चलते वह केवल अपनी जमीन को बचाने के लिए ही लड़ाई लड़ रही है. इससे पहले रूस के कब्जे में जा चुके क्षेत्र को यूक्रेन मुक्त नहीं करा पा रहा है.

(Udaipur Kiran) / अजीत तिवारी/प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *