मानव को एकत्व के सूत्र में बांधता, मानव एकता दिवस

Haridwar , 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) . माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता के सान्निध्य में मानव एकता दिवस का आयोजन 24 अप्रैल को संत निरंकारी सत्संग भवन शीतला खेड़ा Haridwar में किया जायेगा. यह दिन बाबा गुरबचन सिंह के परोपकारी जीवन एवं उनकी लोक कल्याण की भावना को समर्पित है.

इस कार्यक्रम में Haridwar एवं आसपास के अन्य क्षेत्रो में भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होकर बाबा गुरबचन सिंह एवं मिशन के अनन्य भक्त प्रताप सिंह को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगें.

  चमोली में जंगल की आग से छाई धुंध, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी

संत निरंकारी मिशन Haridwar की Media सहायक हेमा भंडारी ने बताया कि Haridwar मेँ संत निरंकारी मिशन की समाज कल्याण शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मानवता की भलाई हेतु रक्तदाता, रक्तदान कर निःस्वार्थ सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे. Haridwar शीतला खेड़ा में आयोजित इस रक्तदान शिविर में रक्त संग्रहित करने के लिए विभिन्न अस्पतालों के प्रशिक्षित डाक्टर एवं ब्लड Bank की टीम सम्मिलित होंगी. इसके अतिरिक्त सत्संग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा.

  यात्रा मार्ग से लेकर धाम में चलाया जा रहा निरंतर सफाई अभियान

उन्होंने बताया कि बाबा हरदेव सिंह द्वारा सन् 1986 से आरम्भ हुई परोपकार की यह मुहिम, महाअभियान के रूप में आज अपने चरमोत्कर्ष पर है. इन शिविरों में अभी तक 13,31,906 यूनिट रक्त मानवमात्र की भलाई के लिए दिया जा चुका है और यह सेवाएं निरंतर जारी है.

(Udaipur Kiran) / रजनीकांत/रामानुज

  यूकेडी नेता की कार में युवक ने लगाई आग

Leave a Comment