ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत, डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी

मृतक दंपत्ती.

Bhilwara, 26 मार्च . मांडल थाना इलाके में Tuesday को पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से दंपती की मौत हो गई. घटनास्थल से 100 मीटर दूर उनकी बाइक मिली है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. पैसेंजर ट्रेन घटना के बाद आधे घंटे तक वहीं खड़ी रही. Police ने शवों को हॉस्पिटल की मोर्चरी में पहुंचाया.

मांडल थाने के एएसआई नन्दराम ने बताया कि थाना इलाके के जोधड़ास गांव के पास Railwayट्रैक पर Udaipur-मदार पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से किशनलाल भील (20) पुत्र शंकरलाल और उसकी पत्नी पूजा (18) की मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रेन 11.30 बजे तक ट्रैक पर ही खड़ी रही. घटनास्थल से 100 मीटर दूर किशनलाल की बाइक खड़ी मिली. नंबर के आधार पर किशनलाल की पहचान की गई. किशनलाल मांडल थाना इलाके के महुआ खुर्द गांव का रहने वाला था. वह ट्रैक्टर ड्राइवर था. Tuesday सुबह 10 बजे वह अपनी पत्नी पूजा (18) को ससुराल बनेड़ा थाना इलाके के गांव धूल खेड़ा से बाइक पर लेकर चला था. धूल खेड़ा गांव से दो-तीन किलोमीटर दूर ही यह घटना हो गई. किशन और पूजा की शादी महीने पहले ही हुई थी. वह 4 दिन पहले ही अपने पीहर गई थी. परिजनों का कहना है कि दोनों हंसी खुशी ही घर से निकले थे. किसी तरह का झगड़ा दोनों में नहीं था.

  अधीक्षण पुरातत्वेता डॉ. विनय कुमार गुप्ता ने राज्यपाल मिश्र से मुलाकात कर राजस्थान की धरोहर संबंधित कैलेण्डर भेंट किया

पैसेंजर ट्रेन मदार Ajmer से आई थी और Udaipur की ओर जा रही थी. हादसे के बाद Bhilwara-मांडल के बीच ट्रेन आधे घंटे तक खड़ी रही. घटना की सूचना पर पहुंची मांडल थाना Police ने शवों को Bhilwara के एमजी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया. ट्रैक से शव हटाए जाने के बाद ट्रेन आगे बढ़ी. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. Police का कहना है कि यह हादसा है या आत्महत्या इसकी जांच की जा रही है.

  स्पेयर्स पार्टस की दुकान में लगी आग, पाया काबू

/ईश्वर

Leave a Comment