सियासी टिप्पणियों से ऊब चुका हूं, अब कर्म ही अहम : पीयूष मिश्रा

Bollywood अभिनेता पीयूष मिश्रा पत्रकारों से बातचीत करते हुए.
Bollywood अभिनेता पीयूष मिश्रा पत्रकारों से बातचीत करते हुए.
Bollywood अभिनेता पीयूष मिश्रा पत्रकारों से बातचीत करते हुए.
Bollywood अभिनेता पीयूष मिश्रा पत्रकारों से बातचीत करते हुए.

धर्मशाला, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) . बाॅलीवुड अभिनेता, कवि और गायक पीयूष मिश्रा ने कहा कि हिमाचल के Dharamshalaमें आकर बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि वह राजनीतिक टिप्पणियों से ऊब चुके हैं इसलिए मुझे लगता है कि अब सिर्फ काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब कर्म करना ही मेरे लिए महत्वपूर्ण है. पीयूष मिश्रा ने कहा कि Dharamshalaसुंदर है और यहां के लोग गर्मजोशी से मिल रहे हैं. पीयूष मिश्रा ने यह बात Friday को Dharamshalaके रक्कड़ स्थित जागोरी संस्था कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही.

उन्होंने कहा कि वह इन दिनों कुछ फिल्में व वेब सीरीज कर रहे हैं. पीयूष मिश्रा ने कहा कि ज्यादा इच्छाओं के पीछे नहीं भागना चाहिए. हिमाचल में फिल्म इंडस्ट्री के सवाल पर पीयूष ने कहा कि Mumbai एक इडंस्ट्री है, वहां ही सही तरीके से चल रही है. उन्होंने कहा कि वह प्रोफेशनल सिंगर नहीं हैं, लेकिन फिर भी गा देते हैं. पीयूष ने कहा कि ‘आरंभ है प्रचंड’ गीत को स्थिति के अनुसार लिखा था, उस समय फिल्में नहीं चल रही थी. आज के दौर में तो यह गीत हर चुनाव में जोर शोर से बज रहा है.

  ऊना के शमशेर सिंह ने पास की एनडीए की परीक्षा, हासिल किया 238वा रैंक

फिल्में करते हुए उठाया अभिनय का आनंद: राज जुत्शी

वहीं फेस्टीवल में हिस्सा लेने पहुंचे अभिनेता राज जुत्शी ने कहा कि कलाकारी हम अपने लिए करते हैं. हीरो एक जगह बंधे रहते हैं, जबकि विलेन जो है वो हर तरह से ओपन होते हैं. उन्होंने कहा कि विलेन हम लोगों के अंदर ही होता है, जिसमें नेगेटिव करने में ज्यादा मजा आता है. उन्होंने कहा कि अब सीधी की बजाय टेढ़ा अभिनय करना है. अब तक 138 के करीब फिल्मों में काम कर चुके राज जुत्शी ने कहा कि फिल्में करते हुए अभिनय का आनंद उठाया है. Bollywood में दिमाग भी है और उपकरण भी है, लेकिन कुछ अन्य विषयों में पिछड़ रहे हैं.

  ये मेरा नहीं प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव : कंगना रनौत

स्वरा आर्ट फेस्टिवल के फाइनल में शिरकत करने Dharamshalaपंहुचे हैं दोनों अभिनेता

जागोरी संस्था द्वारा स्वरा आर्ट फेस्टिवल के फाइनल में शिरकत करने के लिए अभिनेता पीयूष मिश्रा और राज जोशी इन दिनों Dharamshalaमें हैं. फेस्टीवल के तीसरे एडिशन का फाइनल Saturday को मैक्लोड़गंज के तिब्बती इंस्टीच्यूट आॅफ परफाॅरमिंग आर्टस (टिपा) में आयोजित किया जाएगा.

  भाजपा कांग्रेस के घोषणा पत्र से बौखलाहट में : संजय अवस्थी

(Udaipur Kiran) /सतेंद्र

/उज्जवल

Leave a Comment