ब्रह्माकुमारीज़ जैसा समर्पण भाव दुनिया में आ जाए तो स्वर्ग बन जाए : तमांग

शिव भोलानाथ का भंडारा किचन का अवलोकन करते सीएम.

सिरोही, 3 मई (Udaipur Kiran) . सिक्किम के Chief Minister प्रेम सिंह तमांग अपने दो दिवसीय पारिवारिक दौरे पर Friday को ब्रह्माकुमारीज़ के मुख्यालय शांतिवन पहुंचे. Chief Minister के आगमन पर संस्थान की ओर से मनमोहिनी वन स्थित पीस कॉटेज में Kolkata की प्रभारी बीके कानन, सिक्किम की प्रभारी बीके सोनम, पीआरओ बीके कोमल ने स्वागत किया. इसके बाद सीएम तमांग ने सपरिवार मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.

थर्मल सोलर पावर प्लांट के निरीक्षण के दौरान Chief Minister तमांग ने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में यह अद्भुत माॅडल है. देशभर में ऐसी तकनीक को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. मेरा प्रयास रहेगा कि सौर ऊर्जा की इस देशी तकनीक को अपने राज्य में भी स्थापित किया जाए. इस दौरान वरिष्ठ बीके सदस्यों से चर्चा में Chief Minister ने कहा कि ब्रह्माकुमार भाई-बहनों जैसा समर्पण भाव यदि दुनिया के लोगों में आ जाए तो यह दुनिया स्वर्ग बन जाएगी. बिना समर्पण भाव के कोई संस्थान इतने विशाल रूप में सेवा नहीं कर सकता है. Chief Minister ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं सेवा करने के भाव से राजनीति में आया हूं क्योंकि राजनीति ही वह माध्यम है जिसके द्वारा हम बड़े बदलाव कर सकते हैं. लोगों की सेवा और मदद कर सकते हैं. मेरा प्रयास रहता है कि जितना हो सके जनता की सेवा करुं. मुझे लोगों की सेवा करके खुशी मिलती है. मेरे जीवन का उद्देश्य ही सेवा है. राजनीति में मूल्य जरूरी हैं.

  ग्यारह सौ किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर केदारनाथ पहुंचेगा प्रेम

उन्होंने कहा कि मैंने सिक्किम में ब्रह्माकुमारी बहनों से आग्रह किया कि आप सभी स्कूल और गांवों में लोगों में नैतिक मूल्य की शिक्षा पर जोर दें तो इन बहनों ने उम्मीद से अधिक सेवा भाव से बदलाव कर दिखाया. ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सिक्किम राज्य के प्रत्येक शहर में सेवाएं प्रदान की जा रही हैं. सेवाकेंद्र से जुड़कर अनेक लोगों का जीवन बदला है. मेरी धर्मपत्नी भी रोजाना राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करती हैं. मेरी दिनचर्या भी सुबह चार बजे शुरू हो जाती है. रोजाना कुछ समय ध्यान करता हूं. Chief Minister सपरिवार राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी से मिलने पहुंचे, जहां दादी ने माला पहनाकर और परमात्मा का स्मृति चिंहृ भेंटकर Chief Minister का सम्मान किया. इस दौरान अतिरिक्त महासचिव बीके राजयोगी बृजमोहन भाई ने कहा कि आप सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि परमात्मा के घर में आए हैं. परमात्मा को पाने के बाद जीवन में कुछ पाना शेष नहीं रह जाता है. हम सभी आत्माओं के परमपिता शिव परमात्मा से योग लगाने से आत्मा की सोई हुई शक्तियां जाग्रत हो जाती हैं. Chief Minister ने अध्यात्म से जुड़े कई सवाल भी किए.

  हृदय रोगों के लिए जागरुकता बढ़ाने में पूरे भारत से 35 हजार डॉक्टर्स ने लिया योगदान का संकल्प लिया

दादी कॉलेज में संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी और Media निदेशक बीके करुणा भाई, बीके प्रकाश भाई ने सीएम का सम्मान किया. सीएम ने कहा कि खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि परमात्मा का छोटा सा घर बनाने का मौका मिला. गंगटोक में राजयोग मेडिटेशन रिट्रीट सेंटर का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने सभी को गंगटोक आने का आमंत्रण दिया. दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे Chief Minister शाम को सपरिवार Mount Abu के लिए रवाना हो गए. जहां संस्थान के ज्ञान सरोवर परिसर, पांडव भवन में विजिट करेंगे.

  निरंतर परिवर्तन और नवाचार ही शिक्षा का भविष्य : श्रीवत्स जयपुरिया

Chief Minister के आगमन पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने पुष्पगुच्छ भेंटकर कर स्वागत किया. सीएम के काफिले में जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी पूरे समय सुरक्षा-व्यवस्था में मुस्तैद रहे. राजयोगिनी दादी हृदयमोहिनी के स्मृति स्तंभ अव्यक्त लोक पर पहुंचकर उन्होंने श्रद्धासुमन अर्पित किए.शिव भोलानाथ का भंडारे में भोजन बनने की प्रक्रिया को जाना.

(Udaipur Kiran) /रोहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *