महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजीनगर में युवती का धर्म परिवर्तन कर किया निकाह, तीन लोगों पर मामला दर्ज

Mumbai , 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) . छत्रपति संभाजीनगर जिले में एक इंजीनियर युवती का धर्म परिवर्तन कराने और उसके साथ निकाह करवाने के आरोप में तीन लोगों के विरुद्ध सतारा Police स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की गहन छानबीन Police कर रही है. समाचार लिखे जाने तक किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

Police के अनुसार पीड़िता सतारा इलाके में रहती है. आरोपितों ने उसे पहले प्रेम जाल में फंसाया. उसके बाद उसका जबरन धर्म परिवर्तन भी करवाया गया. इसके बाद उसे काजी के पास ले जाकर उसके कपड़े और बाल जमा करवाए गए . वहां उसे नमाज पढ़ने के लिए भी मजबूर किया गया. बाद में आरोपितों ने खाली बांड पर जबरन हस्ताक्षर कर उस युवती से निकाह कर लिया. इसके बाद तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. धोखाधड़ी की शिकार होने का एहसास होने पर युवती किसी तरह इनके चंगुल से बचकर Friday को देर रात सतारा Police स्टेशन में पहुंची और तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया.

  बंगाल में अवैध घुसपैठियों को ममता का संरक्षण : अमित शाह

आरोपितों की पहचान ताहेर तैयब पठान, तैय्यब शब्बीर पठान और आयशा ताना पठान के रूप में की गई है. छानबीन में पता चला है कि आरोपितों में ताहेर पठान एक बिल्डर है. उसने अपना नाम छिपाकर और खुद को अविवाहित बताकर पीड़िता से दोस्ती की थी. इस मामले में सतारा Police ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की आगे की जांच शुरू कर दी है. इस बीच कुछ दिन पहले सिटी चौक थाने की सीमा में शहर की दो नाबालिग छात्राओं के धर्म परिवर्तन का भी मामला सामने आया था. अब इस ताजा घटना से इलाके के लोगों में तीखा रोष है.

  चिरमिरी में ट्रेन सेवा शुरू करेंगे, जमीन का चार गुना अधिक मुआवजा भी देंगे : प्रियंका गांधी

(Udaipur Kiran)

Leave a Comment