दुनिया में क्या हम बड़ा बंगला बनाने आये हैं या बैंक बैलेंस बढ़ाने आये हैं?: श्याम माधव सुंदर प्रभु

प्रवचन

खूंटी, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) . श्याम माधव सुंदर प्रभु ने कहा कि बहुत जन्मों के बाद हम मानव जन्म में आये हैं, क्या बड़ा बंगला बनाने आए हैं? या Bank बैलेंस बढ़ाने आए हैं? बड़ा आदमी बनने आए हैं? नहीं हम भक्ति करने आए हैं. जो सरकार के नियमों को नहीं मानता, उसकी जगह जेल में होती है इसी तरह जो भगवान के नियमों को नहीं मानता उसकी जगह भौतिक जेल मानी गई है. जेल में रहते हुए वहीं मानव मुक्त है जो भक्ति करता है. हरे कृष्ण मंदिर खूंटी के तत्वावधान में खूंटी केंद्र में प्रवास काल में पहुंचे श्याम माधव सुंदर प्रभुजी ने Tuesday को गोविंदपुर शाखा मैदान में प्रवचन कर रहे थे.

  पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार, भेजा गया जेल, दो अन्य पर भी प्राथमिक

दृढ़ता से लगने के लिए हमें पाप समाप्त करने होंगे और भगवान के लिए प्रेम पूर्वक जीवन व्यतीत करना होगा. स्कूल कॉलेज में तकनीक दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, अस्पताल बढ़ते जा रहे हैं, फिर भी बीमारी कम नहीं हो रही है. सेंट्रल जेल भरी पड़ी है, पागलखाने भरे पड़े हैं, रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं. अगर मानव समाज उन्नति कर रहा है, तो ये सारे स्थान खाली होने चाहिए.

  देश में लैंड जिहाद का सबसे बड़ा केंद्र है झारखंड : अरुण सिंह

(Udaipur Kiran) / अनिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *