भ्रष्टाचारियों का कुनबा बना इंडी गठबंधन, आधे बेल पर व आधे जेल में : जेपी नड्डा

जेपी नड्डा अररिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए. 

पटना/अररिया, 2 मई (Udaipur Kiran) . भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने Thursday को अररिया में कांग्रेस, राजद और इंडी गठबंधन पर करारा प्रहार किया. नड्डा ने राजद का मतलब रिश्वतखोर, जंगलराज व दलदल बताया. उन्होंने इंडी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि यह गठबंधन भ्रष्टाचारियों का कुनबा है. इसमें आधे बेल पर और आधे जेल में हैं. ये लोग हर तरह का हथकंडा अपनाते हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा यहां एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. जेपी नड्डा ने इंडी गठबंधन को राम विरोधी और देश विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि इन लोगों को Ram Temple के परेशानी थी. मोदी के प्रयास से Ram Temple बनवाया गया. Narendra Modi देश की सेवा दस साल से कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य गरीब कल्याण और सुशासन है तो दूसरी आरे राजद और कांग्रेस है, यह परिवार कुशासन की ओर ले जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के वक्त अमेरिका भी समझ नहीं पाया कि Lockdown लगाए या हटाएं, लेकिन मोदी ने कड़ाई से Lockdown का पालन कराया.

  ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत की दोहरी शर्त पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

जेपी नड्डा ने कहा कि लालू यादव कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मटन बनाना सिखा रहे हैं. ये कैसी जुगलबंदी है. लालू यादव ने कभी भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ हुए जेपी आंदोलन में हिस्सा लिया. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस-राजद वाले कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल उठा रहे थे. ये लोग लोगों को गुमराह करते रहे और खुद चुपचाप जाकर वैक्सीन लगवा रहे थे. उन्होंने कहा कि Narendra Modi ने देश के आम जनों की सेवा की है. अररिया में गजब का उत्साह और ऊर्जा देखने को मिल रही है. ये मुझे आश्वस्त कर रहा है कि आपने प्रदीप सिंह को तीसरी बार Member of parliament बनाने का फैसला कर लिया है.

  चारधाम यात्रा में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब, आस्था बनाएगा नया कीर्तिमान

इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार प्रदीप सिंह ने कहा कि वह दो बार से Member of parliament हूं. अररिया में 400 पुल, 1000 किमी रोड बनवाया है. आज भी किराए के गर में रहता हूं. अररिया में ढाई लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनवाए हैं. उन्होंने लोगों से एक बार फिर भाजपा को जिताने की अपील की.

  कुपवाड़ा के तंगधार में तलाशी अभियान के दौरान गोला-बारूद बरामद

(Udaipur Kiran) / गोविन्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *