इंडी गठबंधन ने निषाद पार्टी को दर्शाया खुद का समर्थक, कार्रवाई की मांग

जिलाधिकारी को ज्ञापन देते निषाद पार्टी के पदाधिकारी
जिलाधिकारी को ज्ञापन देते निषाद पार्टी के पदाधिकारी
जिलाधिकारी को ज्ञापन देते निषाद पार्टी के पदाधिकारी
जिलाधिकारी को ज्ञापन देते निषाद पार्टी के पदाधिकारी

–विरोध में निषाद पार्टी ने दिया ज्ञापन, कहा-पहुंचाया आघात

झांसी, 02 मई (Udaipur Kiran) . Thursday को इंडी गठबंधन द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित कराए गए विज्ञापन में निषाद पार्टी का समर्थन दर्शाए जाने पर निषाद पार्टी ने जमकर विरोध जताया. जिलाध्यक्ष एसके बाबा के नेतृत्व में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता जिला निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचे. ज्ञापन देकर गठबंधन पार्टी व प्रत्याशी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की.

  इंडी गठबंधन सत्ता में कभी नहीं आने वाला: योगी आदित्यनाथ

जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार को दिए ज्ञापन में बताया गया कि प्रदीप जैन आदित्य प्रत्याशी 48 झॉसी ललितपुर Lok Sabha सीट से नामाकंन के उपलक्ष्य में निवेदक जिला शहर काग्रेस कमेटी, समाजवादी पाटी, आम आदमी पार्टी, जन अधिकार पार्टी, शिवसेना (उद्धव), बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के साथ निषाद पार्टी को जोड़ते हुए समस्त इंडी गठबंधन झाँसी ललितपुर प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य के नामाकंन जलूस में सम्मलित होने का लेख लिखा है. जबकि निषाद पार्टी ने गठबंधन को कोई समर्थन नहीं दिया है. अखबारों की खबर से निषाद पार्टी को मानसिक वेदना हुई है. निषाद पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में रोष है. मुख्यालय Lucknow व पूरे प्रदेश में इस लेख की निन्दा की जा रही है. निषाद पार्टी के पदाधिकारियों ने इसका विरोध किया तो धमकाया जा रहा है.

  गुरुवार को रामपुर स्टेशन यार्ड में 6 घंटे 40 मिनट का रहेगा मेगा ब्लॉक, मुरादाबाद मंडल की 7 ट्रेन होगी प्रभावित

उन्होंने अखवारों में प्रकाशित विज्ञापन का शीघ्र खण्डन कराने के लिए समस्त सम्बन्धित अखबारों एवं सम्बधित इंडी गठबंधन पार्टी (उम्मीदवार काग्रेस पार्टी) को निर्देशित करने एवं चुनाव आचार संहिता के तहत कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की तथा निषाद पार्टी को अवगत कराने को कहा. इस दौरान देवीदयाल, आनंद रायकवार, देवेन्द्र रायकवार, माया समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे.

  आजमगढ़ को बदनाम करने वाले आज बेनकाब हो चुके हैं: मुख्यमंत्री योगी

(Udaipur Kiran) /महेश

/विद्याकांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *