काठमांडू विमानस्थल पर भारतीय महिला गिरफ्तार, 850 ग्राम सोना बरामद

काठमांडू, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . इंडिगो विमान में लावारिस एक किलो सोने की बरामदगी के अगले ही दिन Friday को एक भारतीय महिला 850 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है.

काठमांडू स्थित त्रिभुवन अन्तरराष्ट्रीय विमानस्थल सुरक्षा प्रमुख एसएसपी कृष्ण हरि शर्मा ने बताया कि आगमन टर्मिनल पर Police ने भारतीय महिला शाहीना प्रवीण को पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि उसके पास प्लास्टिक के थैले में 850 ग्राम Gold पाउडर के रूप में छिपा कर रखा गया था. अब यह पता लगाया जा रहा है कि कल इंडिगो विमान से बरामद लावारिस एक किलो Gold से इस महिला का कोई संबंध है कि नहीं.

  लाल सागर में कंटेनर पर मिसाइल से हमला, हूती विद्रोहियों पर संदेह

दिल्ली से Thursday को आए इंडिगो विमान की एक सीट की पॉकेट में एक किलो से अधिक Gold लावारिस हालत में बरामद किया गया था. अभी Police इस मामले की जांच कर रही है. इंडिगो विमान में बरामद लावारिस सोने का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

(Udaipur Kiran) /पंकज दास

  ब्रिटेन में युवक ने पांच लोगों पर किया हमला, एक की मौत

Leave a Comment