इंदौरः दूसरे दिन भी जारी रहा उत्साहपूर्ण मतदान का सिलसिला

इंदौरः दूसरे दिन भी जारी रहा उत्साहपूर्ण मतदान का सिलसिला

– जीवन में साथ-साथ रहने का वादा निभा रहे बुजुर्ग दम्पतियों ने किया मतदान, दिव्यांग मतदाता भी नहीं रहे पीछे

इन्दौर, 5 मई (Udaipur Kiran) . Lok Sabha निर्वाचन-2024 के लिये Indore जिले में चार मई से शुरू हुई होम वोटिंग दूसरे दिन Sunday को भी जारी रही. दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में बुजुर्गों और दिव्यांगों ने घर बैठे ही मतदान सुविधा का लाभ लिया. अनेक ऐसे बुजुर्ग दम्पती रहे जिन्होंने एक साथ ही मतदान किया. दिव्यांग भी मतदान में पीछे नहीं रहे उन्होंने भी उत्साह से मतदान में हिस्सेदारी की.

  खरगोनः किसानों को कपास बीज वितरण में अनियमितता पाए जाने पर विक्रेता के विरूद्ध होगी एफआईआर

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार Indore जिले में भी 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर से ही मतदान की सुविधा दी जा रही है. इसके लिये मतदान दल घर-घर पहुंचकर उनसे मतदान करा रहे है. जिले में इसके लिये उत्साहपूर्ण वातावरण है. Sunday को जिले के कम्पेल में वृद्ध दंपत्ति हीरालाल गेंदालाल आयु 97 वर्ष और उनकी पत्नी गंगाबाई हीरालाल 92 वर्ष द्वारा साथ-साथ मतदान किया गया. उन्हें बड़ा आश्चर्य हो रहा था कि अब इस तरह भी मतदान हो जाता है. इसी तरह सांवेर के ग्राम कुड़ाना के 97 वर्ष के छोगालाल और उनकी पत्नी सौरम बाई 86 वर्ष द्वारा घर पर ही मतदान की सुविधा का लाभ लेकर अपने मताधिकार का उपयोग किया गया.

  अति वर्षा व बाढ़ से उत्पन्न होने वाली हर परिस्थिति के लिए कलेक्टर रखें अग्रिम तैयारीः संभागायुक्त

सौ वर्ष से अधिक के मतदाताओं ने भी किया मतदान

जिले में आज सौ वर्ष से अधिक आयु के अनेक मतदाताओं ने मतदान में हिस्सेदारी की. इस आयु वर्ग के जिन मतदाताओं ने मतदान किया है उनमें चैन सिंह आयु 101 वर्ष, मुरारीलाल आयु 102 वर्ष, गौरीबाई आयु 100 वर्ष सहित अन्य शतायु मतदाता शामिल हैं.

  मप्र : कृषकों के लिए अल्पकालीन फसल ऋण की देय तिथि 31 मई तक बढ़ी

दिव्यांग भी नहीं रहे मतदान में पीछे

जिले में दिव्यांगों ने भी मतदान में उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी निभाई. वे भी मतदान करने में पीछे नहीं रहे. जिले के ग्राम टोड़ी के दिव्यांग मतदाता दिनेश मेहरबान सिंह आयु 43 वर्ष सहित अनेक दिव्यांग मतदाताओं द्वारा होम वोटिंग से मतदान किया गया.

(Udaipur Kiran) /मयंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *