आईबी पर मारे गए घुसपैठिए को संभवतः इलाके की टोह लेने के लिए भेजा गया था : आईजी

जम्मू, 02 मई (Udaipur Kiran) . बीएसएफ के महानिरीक्षक (आईजी) डीके बूरा ने Thursday को कहा कि जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर Wednesday रात मारे गए घुसपैठिए को संभवतः इलाके की टोह लेने भेजा गया था. घुसपैठिए का शव Thursday को मौके से बरामद किया गया है.

बीएसएफ के महानिरीक्षक (आईजी) डीके बूरा ने संवाददाताओं से कहा कि सैनिकों ने Wednesday रात करीब 8ः15 बजे सीमा पार से हलचल देखी. इस पर कड़ी निगरानी रखी गई. घुसपैठिया पहले सीमा के पास पहुंचा और फिर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया. इसके बाद जवानों के चुनौती दिए जाने के बावजूद वह आक्रामक तरीके से आगे बढ़ता रहा. दो बार और चुनौती दिए जाने के बाद भी घुसपैठिया नहीं रुका, जिस पर जवानों ने उस पर गोलियां चलाईं. इसके बाद सांबा की रीगल चौकी पर घुसपैठिए को ढेर कर दिया गया.

  ममता पर टिप्पणी मामले में भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय को नोटिस

उन्होंने कहा कि घुसपैठिए को इलाके की टोह लेने और सीमा पर सुरक्षा का आकलन करने के लिए भेजा गया होगा. अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल के पास तटबंध में एक दरार और एक गेट भी है, जो आमतौर पर बंद रहता है. ऐसी संभावना है कि सीमा पार से और लोग उसका पीछा कर रहे थे लेकिन वे (सैनिकों को) दिखाई नहीं दिए. अगर वह सीमा पार से घुसने में सफल हो जाता तो उसे देखने वाले अन्य लोग उसका पीछा करते. सीमा पर इस तरह की रणनीति अपनाई जाती है.

  तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश

सैनिकों की सराहना करते हुए आईजी ने कहा कि हमारे सतर्क सैनिकों ने घुसपैठिए को मार गिराया. यह हमारा कर्तव्य है. इस तरह की कार्रवाई दुश्मन के मनोबल को भी कमजोर करती है. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संभावित घुसपैठ की कोशिशों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने ऐसी किसी भी घटना को खारिज करते हुए कहा कि हमें अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की किसी भी कोशिश के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

  कांग्रेस ने स्वाति मालीवाल प्रकरण को बताया आम आदमी पार्टी का आंतरिक मामला

(Udaipur Kiran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *